१५ फरवरी २०१९ को पहली बार फेसबुक पर साझा की गई लाइव बवाल की यह खबर काफी चर्चा में है और तेजी से साझा की जा रही है | हैडलाइन में तथा खबर में भी यह कहा गया है कि इजराइल ने कहा – हम हर हाल में भारत के साथ…पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया | हाल ही में पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के बाद इजराइल ने इस घटना की निंदा करते हुए जो बयान जारी किया था, वह इस खबर का विषय है | चूँकि यह काफी संजीदा मामला है तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों से जुडा है, सो यह जानना जरुरी है कि क्या वाकई में इजराइल ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है? जानते है इसकी सच्चाई |
देखते है यह खबर फेसबुक के किन पेजेस पर शेयर हुई है व कितने कमेंट्स, लाइक है | फैक्ट चेक किये जाने तक लाइव इंडिया, लाइव बिहार व द हूक इन तीनों के पेज पर कुल मिलाकर ८६३६ लाइक, ६८८५ शेयर, १५७ कमेंट्स हुए थे |
ARCHIVE LIVE INDIA | ARCHIVE LIVE BIHAR | ARCHIVE THE HOOK
देखते है खबर में क्या लिखा है…
खबर में लिखा है कि जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए आतंकी हमले की इजराइल ने कड़ी निंदा की है | साथ ही कहा है कि वह इस मुश्किल घडी में भारत के साथ खड़ा है | समाचार एजेंसी एएनआय के मुताबिक भारत में इजरायल के राजदूत रोन मलका ने कहा है कि इजराइल पुलवामा में सीआरपीएफ काफ़िले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और इस मुश्किल घडी में भारत दोस्त के साथ खड़ा है | पाकिस्तान जैसे देशों को सबक सिखाने का समय अब आ गया है |
अब देखते है ट्वीट में क्या लिखा है…
भारत में इजरायल के राजदूत रोन मलका का मूल ट्वीट इस प्रकार है…
TWEET MALKA | LIST OF ISRAEL AMBASSADORS
समाचार एजेंसी एएनआय ने भारत में इजरायल के राजदूत रोन मलका का जो ट्वीट शेयर किया है वह इस प्रकार है…
दोनों ट्वीट पढने के बाद यह स्पष्ट होता है की…
लाइव बवाल की खबर में लिखी उपरोक्त बात तो सही है | लेकिन….
‘पाकिस्तान जैसे देशों को सबक सिखाने का समय अब आ गया है’ यह बात भारत में इजरायल के राजदूत रोन मलका ने बिलकुल भी नहीं कही है |
संशोधन से यह पता चलता है की…
इस संशोधन में हमने ये जानने की कोशिश कि है की क्या वाकई में भारत में इजरायल के राजदूत रोन मलका ने ‘पाकिस्तान जैसे देशों को सबक सिखाने का समय अब आ गया है’ यह बात अपने ट्वीट में कही है? | हमें यह पता चलता है कि इस तरह की कोई बात उन्होंने नहीं की है | हालाँकि खबर में लिखी निंदा जैसी बाकि बाते सही है |
जांच का परिणाम : इससे ये स्पष्ट होता है भारत में इजरायल के राजदूत रोन मलका ने पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के बाद जारी बयान में घटना की निंदा करते हुए मुश्किल घडी में भारत के साथ खड़े होने की बात तो कही है, लेकिन ‘पाकिस्तान जैसे देशों को सबक सिखाने का समय अब आ गया है’ यह बात कतई नहीं कही है | अतः यह खबर मिश्रित (MIXTURE) है |

Title:इजराएल ने कहा – हम हर हाल में भारत के साथ…पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया | क्या यह सच है?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: Mixture(मिश्रित)
