फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी जी की एक तस्वीर इन दिनों काफी चर्चा में है जिसे लगभग ८,५०० प्रतिक्रियायें व लगभग १२०० लोगों ने साझा किया है, ये तस्वीर जनवरी २९ को भाषण या राशन नाम के पेज ने पोस्ट किया था|
उपरोक्त तस्वीर में मोदी जी इस्लामिक झंडे को पकड़े दिख रहे हैं|
पोस्ट पर लिखा गया है कि “आ गया अपनी असलियत पे,भक्तों मार जाओ अब कहीं जाके”
पर क्या ये सच है-
जी नहीं| जब हमने इस इमेज को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें ये नीचे दिए हुए परिणाम प्राप्त हुए
ये फोटो असम में बोगीबील पुल के उद्घाटन के वक़्त की है, प्रधानमंत्री जी ने दिसेंबर २५ २०१८ को इस पुल को देश को समर्पित किया था| इस खबर को सभी प्रमुख मीडिया हाउसेस ने पब्लिश किया था.
दैनिकभास्कर | अमरउजाला
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) की वेबसाइट पर असली फोटो पाई जा सकती है
narendramodi.in वेबसाइट पर भी बोगीबील पुल के उद्घाटन की तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
संशोधन से यह पता चलता है की..
ये फोटो फोटोशॉपेड है, असली फोटो पर चाँद और सितारे को डाल उपरोक्त फोटो को गलत व भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है |
जांच का परिणाम : इससे ये स्पष्ट होता है की फेसबुक पर फैलाई जा रही प्रधानमंत्री जी की फोटो फोटोशोपड है व गलत(FALSE) है |
Title:क्या मोदी जी के हांथों में इस्लामिक झंडा है,या एक फोटोशोप किया हुआ चित्र है ? जानिये क्या है सच!
Fact Check By: RahulResult: False (गलत)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…