National

2018 से बेंगलुरु के वीडियो को तमिलनाडु में बिहारी मजदूर पर हो रहे अत्याचार के नाम से वायरल।

ये वीडियो तमिलनाडू से नहीं बल्कि 2018 में बेंगलुरु में एक राऊडी शीटर द्वारा युवक पर किये गये हमले का है।

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर अत्याचारों की ख़बरों के बीच सोशल मीडिया पर तरह तरह के असंबंधित वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इसी के चलते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हम कुछ व्यक्तियों को एक आदमी को बेरहमी से पीटते हुए देख सकते है।।

सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है की ये वीडियो तमिलनाडु के तिरुपुर से है जहाँ बिहारी मजदूर पर अत्याचार किया जा रहा है।   

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है की “तमिलनाडू तिरुपुर कोइम्बतुर में बिहारी को कैसे मर रहे है देखो।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को ध्यान से देखने से किया जिससे हमें स्क्रीन पर कन्नड़ भाषा में हेडलाइन लिखा हुआ पाया। इस वीडियो में दिए गये जानकारी के अनुसार ये घटना बैंगलोर से है। जिसमें हम टीवी9 कन्नड़ का लोगो भी देख सकते है। 

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया, जिसके परिणाम से हमें ये न्यूज़ रिपोर्ट टीवी9 कन्नड़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मिला। इस वीडियो को 27 मई 2018 को अपलोड किया गया है जिसके हेडलाइन में लिखा गया है कि “बेंगलुरु में एक युवक की पिटाई करने वाले राउडीज का वीडियो वायरल हो गया है।”

वीडियो में दिए गए जानकारी के अनुसार ये मामला राउडी-शीटर नरोत्तम कुमार और उसके सहयोगियों का एक युवक पर हमला करने का है। 

इस वीडियो को 27 मई 2018 को न्यूज़9 ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी अपलोड करते हुए लिखा था कि “बेंगलुरु में बदमाशों द्वारा एक युवक को पीटने का वीडियो #वायरल हो गया है। कथित तौर पर युवक को उपद्रवी नरोथन कुमार और उसके सहयोगियों ने पीटा था।”

क्योंकि ये वीडियो इन्टरनेट पर 2018 से उपलब्ध है इसका ये मतलब है कि ये वीडियो तमिलनाडू के तिरुपुर में बिहारी मजदूर पर हुए हमले का नहीं हो सकता है।

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के नाम से वायरल हुए कई असंबंधित वीडियो जिन्हें फैक्ट क्रेसेंडो ने फैक्ट चेक कर उन्हें गलत बताया है। इन फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो तमिलनाडू के तिरुपुर में बिहारी मजदूर हो हमले का नहीं है बल्कि 2018 में बेंगलुरु में एक राऊडी शीटर और उनके गैंग द्वारा युवक पर किये गये हमले का है। इस वीडियो को गलत तरीके से तमिलनाडु में बिहारी मजदूर पर किये गये अत्याचार के नाम से फैलाया जा रहा है।

Title:2018 से बेंगलुरु के वीडियो को तमिलनाडु में बिहारी मजदूर पर हो रहे अत्याचार के नाम से वायरल।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

9 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

16 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

16 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago