Partly False

२०१९ MTV-Hustle फिनाले में से एक प्रतिभागी के वीडियो को वर्तमान का बता किसान आंदोलन से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन के चलते सोशल मंचों पर कई पुराने वीडियो व तस्वीरों को इन  प्रदर्शनों से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में भी ऐसे कई दावों का अनुसंधान किया है। इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल किया जा रहा है, उस वीडियो में आपको एक शख्स स्टेज पर गाते हुए दिखाई देगा। वीडियो में आप उस गायक को किसानों के मुद्दों पर गाना गाते हुए सुन सकते है। इस वीडियो के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि एम.टी.वी चैनल के एक शो पर किसान आंदोलन के समर्थन में एक गायक गाना गा रहा है। 

वीडियो के शीर्षक में लिखा है

“किसान आंदोलन का मुद्दा MTV पर, जजों स्टैंडिग ओबिएशन दी है। बात निकली है तो दूर तलक जाएगी। #FarmersProtestDelhi2020.”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

यह वीडियो को सोशल मंचों पर काफी वायरल हो रहा है।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो वर्ष २०१९ में MTV Hustle नामक शो के फिनाले से है। इस वीडियो का वर्तमान में हो रहे किसान आंदोलन से कोई संबद्ध नहीं है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को इनवीड- वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर के की तो परिणाम में हमें यही वीडियो एबस्ट्रक्टेड टी.वी नामक एक यूट्यूब चैनल पर 8 नवंबर 2019 को प्रसारित किया हुआ मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “#EPR टोबे एकला चोलो रे रैप | #Farmer_Life | #ABSTRACTED_TV #Heart_Touching_Rap.” 

यूट्यूब | आर्काइव लिंक

इसके पश्चात उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया, नतीजतन हमें एम.टी.वी हसल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला, जो 15 अक्टूबर 2019 को प्रसारित किया गया था। इस वीडियो के शीर्षक के मुताबिक ये इ.पी.आर नामक एक प्रतियोगी द्वारा शो के फिनाले में किया गया प्रदर्शन है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट के साथ किये जा रहे दावे को भ्रामक पाया है| हालाँकि वीडियो में गायक किसानों पर गीत प्रस्तुत कर रहा है पर ये स्पष्ट रहे कि वीडियो ना तो वर्तमान का है और ना ही किसान आंदोलनों के समर्थन में गाया गया है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

.शिवसेना के पोस्टर का रंग बदलकर उसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

२.क्या पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध के साथ-साथ हिंदी भाषा का ​भी विरोध हो रहा है? जानिये सच

३. झारखण्ड में लड़की पर हमला करने के एक पुराने वीडियो को लव जिहाद के नाम से फैलाया जा रहा है |

Title:२०१९ MTV-Hustle फिनाले में से एक प्रतिभागी के वीडियो को वर्तमान का बता किसान आंदोलन से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Partly False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

8 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

15 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

15 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago