फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि फिलीपींस के मिंडानाओ में 7.6 की तीव्रता के झटके लगे हैं। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक भारी भयंकर तूफ़ान का वीडियो शेयर किया जा रहा है । वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य हाल ही में फिलीपींस में आए भूकंप का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद दक्षिणी फिलीपींस में सुनामी! 3 दिसंबर, 2023। आइए अपने साथी नागरिकों और दुनिया भर के उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें जो भूकंप से प्रभावित हुए थे।

आर्काइवट्विटर

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें OhLunaCrisps नाम को यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 9 साल पहले अपलोड किया गया था।

यानी 3 मई 2014 से वीडियो इंटरनेट पर है। इससे साफ होता है कि वीडियो का हाल फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।

आर्काइव

वीडियो के शिर्षक में लिखा है- लेयटे फिलीपींस में टाइफून हैयान योलान्डा के तूफान का वास्तविक वीडियो। दी गई जानकारी के मुताबिक वीडियो 2014 में फिलीपींस में आए तूफान का है।

निम्न में वीडियो देखें।

फिलीपींस में भूकंप-

फिलीपींस के मिडानाओ में 2 दिसंबर को 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसके चलते सुनामी की चेतावनी जारी की गई । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, यह भूकंप रात 8:07 बजे आया। इसका केंद्र जमीन में 50 किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, फिलीपींस में रविवार को आए भूकंप के दावे से वायरल भयंकर तूफ़ान का वीडियो 9 साल पुराना है, हाल का नहीं।

Avatar

Title:9 साल पुराना वीडियो हाल ही में फिलीपींस में आए भूकंप का बता कर वायरल….

Written By: Sarita Samal

Result: False