क्या जो बायडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने ट्वीट में वर्लड लीडर कह संबोधित किया? जानिये सच…

False Political

हालही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बायडन व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ धारण समारोह का समापन हुआ, इसी दौरान इस सन्दर्भ में सोशल मंचों पर कई तस्वीरें व वीडियो साझा किये गये थे, इन्हीं सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडन और प्रधानमंत्री मोदी को ले एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफी चर्चित व वायरल हो रहा है, आपको इस स्क्रीनशॉट को देखकर ये प्रतीत होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये ट्वीट पर जो बायडन ने कथित तौर पर जवाब दिया है। वायरल हो रही तस्वीर के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक जो बायडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्लड लीडर कहा है। इस पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,

 “क्यो गुलामो चमचो पिछवाडे में जलन हुए? अब तो यू.एस.ए के राष्टपतिजी बिड़न ने भी वर्ल्ड लीडर बोला मोदी साहब को।“

C:\Users\Khandelwal\Desktop\FC\Joe Biden tweet for PM Modi.png

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस तस्वीर को इंटरनेट पर काफी साझा किया गया है।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही खबर सरासर गलत है। तस्वीर में दिख रहा ट्वीट अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडन ने नहीं किया है, यह उनके नाम से बना एक फर्ज़ी ट्वीटर हैंडल है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रही खबर को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की, परिणाम में हमें ऐसा कोई समाचार लेख नहीं मिला जिसमें इस बात का जिक्र किया गया हो। इसके पश्चात हमने वायरल हो रही तस्वीर को गौर से देखा, तो हमें बायडन के नाम के आगे ब्लू टिक नहीं दिखा और ब्लू टिक की जगह अमेरिका का झंडा नज़र आया। इससे हमने अनुमान लगाया कि तस्वीर में दिख रहा ट्वीट राष्ट्रपति जो बायडन के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से किया हुआ नहीं है। राष्ट्रपति जो बायडन के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल में हमें उनके नाम के आगे ब्लू टिक दिखा व ट्वीटर पर उनके हैंडल का नाम @JoeBiden लिखा हुआ है, और वायरल हो रहे तस्वीर में दिख रहे ट्वीटर हैंडल पर दूसरा हैंडल नाम लिखा हुआ है।

नीचे दिये गये तुलनात्मक विश्लेषण से आप राष्ट्रपति जो बायडन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट व उनके नामे से चल रहे फर्जी ट्वीटर हैंडल के बीच में फर्क देख सकते हैं।

C:\Users\Khandelwal\Downloads\Copy of Squire Image Comparison.png

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। तस्वीर में दिख रहा ट्वीट अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडन ने नहीं किया है, यह एक फर्ज़ी ट्वीटर हैंडल है। 

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. बेल्जियम के पुराने वीडियो को फ्रांसीसी संसद में इस्लाम विरोधी भाषण के रूप में फैलाया जा रहा है|

२. क्या इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किसान आंदोलनों के समर्थन में अपना भारत दौरा रद्द किया? जानिये सच…

३. वर्ष 2017 में पंजाबी भाषा की सर्वोच्चता को लेकर हुये विरोध की तस्वीरों को वर्तमान किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:क्या जो बायडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने ट्वीट में वर्लड लीडर कह संबोधित किया? जानिये सच…

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False