यह वीडियो राहुल गांधी की सभा शुरू होने से पहले का है। असल में उनकी रैली बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये थे।

कुछ दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी गुजरात में थे। वहाँ राजकोट में उन्होंने सभा की थी। उसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि बहुत कम लोग वहाँ मौजूद है और काफी कुर्सियाँ भी खाली है।
दावा किया जा रहा है कि राजकोट में राहुल गांधी की रैली में लोग आये नहीं और कुर्सियाँ खाली रह गयी।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “राहुल गांधी गुजरात के राजकोट में खाली कुर्सियों को संबोधित करते हुए।“ ( शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर हमने राजकोट में हुई राहुल गांधी की सभा के वीडियो की खोज की। हमें उस सभा का लाइव वीडियो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चैनल पर 21 नवंबर को प्रसारित किया हुआ मिला। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इस वीडियो को देखने पर हमने देखा कि सभा में कुर्सियाँ खाली नहीं थी और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुये थे।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें इसी सभा का वीडियो गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के फेसबुक पेज पर 21 नवंबर को पोस्ट किया हुआ मिला। आप देख सकते है कि इसमें दिखाया गया दृश्य वायरल वीडियो से काफी मिलता-जुलता है। इसमें भी आप सारी कुर्सियों पर लोगों को बैठा हुआ देख सकते है। इस वीडियो में कुर्सियाँ खाली नहीं है।
हमने दिव्य भास्कर के वेबसाइट पर भी इस सभा की कई तस्वीर प्रकाशित की हुई देखी। उसमें भी आप देख सकते है कि हज़ारों की संख्या में लोग सभा में शामिल हुये थे।
इस वीडियो के बारें में और जानकारी पाने के लिय फैक्ट क्रेसेंडो ने टी.वी.9 गुजराती के स्थानीय पत्रकार रौनक मजीठिया से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि, “यह वीडियो राहुल गांधी की सभा शुरू होने से पहले का है, बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी की सभा में शामिल हुए थे। गलत जानकारी देकर लोगों को गुमराह करने के लिए इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो सभा शुरू होने से पहले का है। राहुल गांधी की सभा बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये थे।

Title:क्या राजकोट में राहुल गांधी की रैली में लोग नहीं आये? सभा शुरू होने से पहले का वीडियो वायरल
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
