क्या तेलंगाना में कलेक्टर के दफ्तर का उद्घाटन कुरान पढ़कर किया गया?

Communal Missing Context

यह वीडियो अधूरा शेयर किया जा रहा है। इसके मूल वीडियो में कुरान के साथ- साथ दूसरे धर्म की प्रार्थना भी की गयी। 

इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को देख सकते है। उनके साथ वहाँ और भी कई लोग मौजूद है। इसमें आप यह भी देख सकते है कि एक मौलवी कुरान की आयत पढ़ रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना में कलेक्टर के दफ्तर का उद्घाटन कुरान पढ़कर किया जा रहा है। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “तेलंगाना में कलेक्टर के दफ्तर का उद्घाटन हो रहा है। सेकुलरवाद।”

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें T News Telugu के चैनल पर 4 जून को इसका मूल वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि के. चंद्रशेखर राव ने निर्मल जिले के कलेक्टर के दफ्तर का उद्घाटन किया। इस वीडियो में आप देख सकते है कि पहले दो मौलवियों ने कुरान की आयत पढ़ी, फिर एक पादरी ने प्रार्थना की और फिर हिंदू पुजारी ने प्रार्थना की। आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इससे हम कह सकते है कि उद्घाटन समारोह में सभी धर्मों की प्रार्थना की गयी थी।

आगे बढ़ते हुये हमने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस पूरे इवेंट का लाइव वीडियो 4 जून को प्रसारित किया गया था। उसमें भी आप देख सकते है कि कुरान पढ़ने के बाद एक-एक कर सभी धर्मों की प्रार्थना की गयी।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गये दावे में पूरा कथन नहीं किया गया है। तेलंगाना में कलेक्टर के दफ्तर के उद्घाटन में सभी धर्मों की प्रार्थना की गयी, सिर्फ मुस्लिम धर्म की प्रार्थना नहीं की गयी थी।

Avatar

Title:क्या तेलंगाना में कलेक्टर के दफ्तर का उद्घाटन कुरान पढ़कर किया गया?

Written By: Samiksha Khandelwal 

Result: Missing Context