क्या हरिद्वार में साधु बना  यह मुस्लिम शख्स  हिंदुओं को कोस रहा है?  नहीं,यह शख्स हिंदू है…..

Communal False

सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है जिसमें एक साधु हिंदू समुदाय को गाली देते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो के साथ दावा किया गया है कि एक मुस्लिम व्यक्ति साधु बन कर हिंदुओं को कोस रहा है और हरिद्वार के हिंदुओं को गाली दे रहा है। 

वीडियो में वो व्यक्ति कह रहा है कि हरिद्वार में ऐसा कोई हिंदू नहीं है जो मुस्लिमों से मुकाबला कर सके। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि वीडियो में यह बातें बोलने वाला व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से आने वाला जावेद हुसैन है। 

https://twitter.com/BharatBhavsar11/status/1717385300807413802

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बचा लो मेरे उत्तराखंड को मुस्लिमो से । 

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड्स के साथ ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें ईटीवी उत्तराखंड’ की वेबसाइट पर वायरल वीडियो की एक रिपोर्ट मिली।

25 अक्टूबर को छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति का नाम दिलीप बघेल है। हरिद्वार पुलिस ने हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। 

इसके अलावा हमें वेबसाइट पर हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद डोबाल का इस संबंध में दिया गया बयान भी मिला। जिसमें वे कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि ,वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस स्टेशन में धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जो व्यक्ति इस वीडियो में बोल रहा था, उसने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम दिलीप बघेल बताया। उसने यह भी बताया कि एक-दो लोगों ने उसे नशा देकर यह वीडियो बनाया। पुलिस वीडियो बनाने वाले की भी तलाश कर रही है। 

जांच में आगे हमें वायरल वीडियो को लेकर हरिद्वार पुलिस का एक ट्वीट मिला। 24 अक्टूबर को किया गया इस ट्वीट के कैप्शन में  सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट नहीं शेयर करने की हिदायत दी गई है।

ट्वीट में एक वीडियो भी है जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अपने बारे में बताता नज़र आ रहा है। वीडियो में उस व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है, मेरा नाम दिलीप बघेल है और उसके पिता का नाम भगवती प्रसाद बघेल है। मैं आगरा जिले के धमौटा गांव का रहने वाला हूँ। एक व्यक्ति मुझे गंगा घाट पर रात में 10 बजे के आसपास मिला था। उसने मुझे कुछ खिला-पिला दिया और कहा कि ऐसे-ऐसे बोलना है, आपको अपना नाम जावेद बोलना है।

उत्तराखंड पुलिस ने भी आधिकारिक हैंडल से वायरल वीडियो के मामले में ट्वीट किया है. पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा है, ट्विटर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने जांच में पाया कि कथित साधु को एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ देकर उनसे हिन्दू समुदाय के विरुद्ध अपशब्द बुलवाकर वीडियो प्रसारित किया गया।  कथित साधु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध भी की जा रही है।

https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1717056598433222903

स्पष्टीकरण के लिए के लिए हरिद्वार के कोतवाली थाने की एसएसओ भावना से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति दिलीप बघेल है।  यह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय का नहीं है। उक्त व्यक्ति का जिसने वीडियो बनाया उसकी तलाश जारी है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सोशल मीडिया पर हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति का वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति हिंदू है और उसका नाम दिलीप बघेल है।

Avatar

Title:क्या हरिद्वार में साधु बना यह मुस्लिम शख्स हिंदुओं को कोस रहा है? नहीं,यह शख्स हिंदू है…..

Written By: Saritadevi Samal 

Result: False