
इज़रायल और हमास की जंग को लेकर कुछ लोग इजरायल पर हमास के हमले की कड़ी निंदा कर रहे है तो कुछ लोग गाजा के आम लोगों के साथ खड़े है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई खबरें तस्वीरें अलग अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में शाहरुख ने जो जैकेट पहनी है उसकी प्रिंटिंग किसी देश के झंडे से मिलती जुलती लग रही है। कुछ लोग इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि ये झंडा फिलिस्तीन का है। जिसके चलते ऐसा दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है।
वायरल तस्वीर के साथ यूजर ने लिखा है- शाहरुख खान ने पहनी फिलिस्तीन के झंडे वाली जैकेट, RIP कॉमन सेंस!

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें दुबई की एंटरटेनमेंट वेबसाइट ‘दुबईब्लिस’ के फेसबुक पेज पर मिली। तस्वीर को 9 अगस्त 2014 को पोस्ट किया गया है। तस्वीर में दिए गए कैप्शन में लिखा है कि शाहरुख ने अपनी इस फोटो में यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात के झंडे जैसी जैकेट पहनी हुई है।

इसके बाद हमने यूएई के झंडे और फिलिस्तीन के झंडे का विश्लेषण किया।
फलस्तीन और यूएई के झंडे से मैच किया जाए तो शाहरुख खान की जैकेट का प्रिंट यूएई के झंडे जैसा है।
यूएई और फलस्तीन दोनों के ही झंडों में हरा, सफेद, काला और लाल रंग है। लाल रंग लेफ्ट साइड पर है बाकी तीन रंगों की तीन पट्टियां हैं। यूएई के झंडे में पट्टी में रंग का ऊपर से नीचे की तरफ सीक्वेंस इस तरह है- हरा, सफेद और काला। वहीं, फलस्तीन के झंडे में रंगों का सीक्वेंस – काला, सफेद और हरा है।

गूगल पर अलग अलग की-वर्डस के साथ सर्च करने पर भी हमें एसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान ने इज़रायल-फिलिस्तीन के मौजूदा संकट पर कोई भी ट्वीट या बयान जारी किया हो। शाहरुख खान का फिलिस्तीन को सपोर्ट करने जैसी कोई भी खबर इंटरनेट पर मौजूद नहीं है।
लेकीन 9 साल पहले जुलाई 2014 में अभिनेता शाहरुख खान ने फिलिस्तीन के संबंध में एक ट्वीट किया था। तब उन्होंने अपने ट्वीट में छोटे बच्चों की हत्या या उन्हें हत्यारा करार देने की निंदा करते हुए फिलिस्तीन के लिए शांति की अपील की थी।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, शाहरुख खान की 9 साल पुरानी तस्वीर को हालिया इज़रायल फिलिस्तीन संघर्ष से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Title:क्या शाहरुख खान ने समर्थन के लिए फिलिस्तीन के झंडे वाली जैकेट पहनी है? नहीं इस पोस्ट का जानिए सच….
Written By: Saritadevi SamalResult: False
