क्या मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ के लिए कार्तिक आर्यन ने किया कैंपेन? जानें क्या है सच्चाई….

False Political

एक्टर कार्तिक आर्यन का एक विज्ञापन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल विज्ञापन में वो मध्य प्रदेश सरकार को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्हें आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और पार्टी के सीएम उम्मीदवार कमल नाथ का समर्थन करते हुए दिखाया गया है। 

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक्टर 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश के चुनावों में कांग्रेस और उसके उम्मीदवार कमल नाथ का समर्थन कर रहे हैं। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ जी को अपना समर्थन दिया।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो का विज्ञापन डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर मिला। विज्ञापन में आर्यन आईसीसी मेन्स  क्रिकेट वर्ल्ड  कप 2023 मैचों के संबंध में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की विशेष सुविधाओं का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। 

इस वीडियो को कार्तिक आर्यन ने 23 सितंबर  2023 को अपनो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “तो, यह हुआ…जब डिज्नीप्लसहॉटस्टार देगा इतना सब फ्री का, बाकी सब तो पड़ेगा ही फीस। आईसीसी मेन्स देखें, क्रिकेट विश्व कप और कई हिट फिल्में और वेब सीरीज मुफ़्त!”

वहीं कार्तिक आर्यन ने 31 अक्टूबर की सुबह 12 बजे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के समर्थन की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।  उन्होंने इस दौरान एक वीडियो क्लिप शेयर की है। जिसमें वो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- यह असली विज्ञापन है डिज्नी प्लस हॉटस्टार का, बाकी सब फेक है।

हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अभिनेता कार्तिक आर्यन का डिज्नीप्लस हॉटस्टार के लिए किए गए  विज्ञापन वीडियो को एडिट कर गलल दावे से वायरल किया जा रहा है। कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश के चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार कमल नाथ के लिए चुनाव प्रचार नहीं किया है।

Avatar

Title:क्या मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ के लिए कार्तिक आर्यन ने किया कैंपेन? जानें क्या है सच्चाई….

Written By: Sarita Samal 

Result: False