रामदास आठवले का पुराना वीडियो एडिट कर हालिया बजट से जोड़ कर वायरल….

False Political

बजट 2024 को लेकर सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आठवले को बजट पर कथित प्रतिक्रिया देते हुए सुना जा सकता है। पूरे वीडियो में वो बजट 2024 को लेकर केवल नाइस बजट ,बेस्ट बजट बोलते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि 2024 के बजट पर रामदास आठवले की प्रतिक्रिया में वो बस ‘नाइस बजट’,‘बेस्ट बजट’ बोलते दिखाई दिए।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- जो लोग कल का बजट नहीं जानते उनके लिए बहुत ही सरल शब्दों में। 

ट्विटर  । आर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग अलग की-वर्ड के साथ ढूंढना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला।ये वीडियो 1 फरवरी 2019 को अपलोड  किया गया है। इससे ये साफ है कि रामदास आठवले का ये वीडियो 2019 में आई  ‘बजट’ का है, हाल का नहीं है। 

वीडियो की शुरुआत में ही रिपोर्टर आठवले से पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया मांगती है।  फिर आठवले बजट की तारीफ में कई बार ‘बजट’ शब्द दोहराते हैं। लेकिन इतनी बार भी नहीं जैसे वायरल वीडियो में दिखाई देता है। 

आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें।

इससे ये साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो पुराना है और एडिटेड है। बता दें कि जनवरी 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली की बीमारी के चलते उनकी जगह पीयूष गोयल को अंतरिम वित्त मंत्री बनाया गया था। तब पीयूष ने अंतरिम बजट पेश किया था। जबकि 2024 का बजट केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो पुराना है और एडिटेड है। वीडियो 2019 का है जब आठवले आम चुनावों से ठीक पहले पेश हुए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। वीडियो एडिटेड भी है।

Avatar

Title:रामदास आठवले का पुराना वीडियो एडिट कर हालिया बजट से जोड़ कर वायरल….

Written By: Sarita Samal  

Result: False