राहुल गांधी ने प्रताप सारंगी को धक्का देने की बात नहीं कबूली, दावा फर्जी..

Political

19 दिसंबर 2024 को संसद के बाहर कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,जिसमें राहुल गांधी पत्रकारों से बात करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा  हैं कि उन्होंने संसद में बीजेपी सांसदों को धक्का दिए जाने की बात को कथित तौर पर स्वीकार लिया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- राहुल गांधी ख़ुद मान रहे हैं कि उन्होंने धक्कामुक्की की है, और बड़ी बेशर्मी से कह रहे हैं कि धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता। इनके धक्के से एक वरिष्ठ सांसद का सर फट गया, दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल जी कह रहे धक्के से कुछ नहीं होता।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एएनआई के आधिकारिक एक्स हैन्डल पर मिला। मगर गौर करने वाली बात ये है कि ये पूरा वीडियो करीब 1 मिनट का है, जबकि वायरल वीडियो सिर्फ 17 सेकंड का है।  यानी बाकी बात काट कर हटा दी गयी है।

इसके अलावा न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी धक्कामुक्की की घटना पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया का वीडियो इसी जानकारी के साथ एक्स पर पोस्ट किया। इस वीडियो में साफ-तौर पर सुना जा सकता है कि वह अपने साथ हुई धक्कामुक्की की बात कर रहे थे।

पीटीआई द्वारा ट्वीट किये गए वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, “आपके कैमरा में होगा, ये पार्लियामेंट की एन्ट्रेंस है, इसमें मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था  तो बीजेपी के एमपी मुझे ऐसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, ढकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे, तो वो हुआ है।” इसके बाद मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी धक्का मुक्की हुई। जवाब में राहुल कहते हैं, “देखिए देखिए, हां-हां किया है, किया है, मगर ठीक है ठीक है कोई धक्का-मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है, मगर ये एन्ट्रेंस है पार्लियामेंट हाउस की और हमारा अधिकार है अंदर जाने का और बीजेपी के जो मेम्बर्स हैं वो हमें अंदर से रोक रहे थे।” इसके बाद एक रिपोर्टर राहुल गांधी से अमित शाह के इस्तीफे के बारे में पूछता है। जवाब में राहुल कहते हैं, “केन्द्रीय मुद्दा ये है कि ये संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और जो आंबेडकर जी की याद है, उसका अपमान कर रहे हैं।”

NDTV की ओर से अपलोड किए गए वीडियो में भी यही बातचीत सुनी जा सकती है। 

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। इन वीडियो से पुष्टि होती है कि राहुल गांधी खड़गे के साथ हुई धक्का-मुक्की के बारे में बात कर रहे थे, न कि बीजेपी सांसदों पर हमला करने की बात स्वीकार कर रहे थे।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का वीडियो,जिसमें वह मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी के साथ हुई धक्का-मुक्की के बारे में पत्रकारों को जवाब दे रहे हैं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। राहुल गांधी का ये वीडियो अधूरा है। पूरे वीडियो में वो बीजेपी सांसदों पर उनके साथ और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा रहे हैं।

Avatar

Title:राहुल गांधी ने प्रताप सारंगी को धक्का देने की बात नहीं कबूली, दावा फर्जी..

Written By: Sarita Samal  

Result: False