ये वीडियो चिली के टैल्का शहर का है जहां 15 जनवरी 2024 को एक एयरपोर्ट के पास हाइवे पर ये प्लेन क्रैश हुआ था। इसका लॉस एंजिल्स में लगी आग से कोई संबंध नहीं है।

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी आग ने भयानक तबाही मचाई हुई है। क्षेत्र में भीषण जंगल की आग ने कम से कम 26 लोगों की जान ली है, 12,300 से अधिक इमारतें नष्ट हो गईं। वहीं इस आग से 40,600 एकड़ से अधिक क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। इस बीच मौसम विज्ञानियों ने इस सप्ताह हवाओं के और तेज होने का पूर्वानुमान जताया है जिसे देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग बुझाने की कवायद तेज कर दी है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विमान को बेकाबू हो कर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा सकता है।यूज़र्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि ये लॉस एंजिल्स का वीडियो है, जहां पर यह फायर फाइटर प्लेन आग बुझाने का काम कर रहा था। लेकिन वो खुद ही उस आग की चपेट में आ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Firefighter Plane भी आग के चपेट में आ गया! अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में आग बुझाने में मदद के लिए गया एक विमान जलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। #CaliforniaWildfires #California #PalisadesWildfire #LosAngelesFires
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट मिली जिनके हवाले से यह पता चला कि ये चिली का वीडियो है और मूल वीडियो का मिरर वर्जन है।
16 जनवरी 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार चिली के एक राष्ट्रीय वानिकी निगम (CONAF) के लिए काम करने वाले एक पायलट की पंगुइलेमो हवाई अड्डे (TLX) के पास विमान दुर्घटना में मौत हो गई। CONAF के अनुसार, 15 जनवरी 2024 को आयरेस टर्बो ट्रश विमान आग को नियंत्रित करने का काम कर रहा था, जब विमान ने उस वक़्त स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:30 बजे नियंत्रण खो दिया। उस वक़्त एक गवाह द्वारा कैद किए गए फुटेज में विमान का पंख दो उपयोगिता खंभों के बीच लटके तारों को छूता हुआ दिखाई दिया, जिससे तुरंत चिंगारी निकली और हादसा हो गया। हाईवे से टकराने पर विमान में आग लग गई और पायलट फर्नांडो सोलन्स की मौत हो गई।ऐसा माना गया कि उस समय हाईवे पर एक वाहन में यात्रा कर रहे चार लोग भी घायल हो गए।
इंटरनेशनल मीडिया 9 News के फेसबुक पेज पर शेयर किए वीडियो के अनुसार ये घटना चिली की है। 17 जनवरी 2024 को पोस्ट किये गए इस वीडियो के साथ लिए कैप्शन ये बताते हैं कि एक अग्निशमन विमान बिजली की लाइन से टकराकर एक प्रमुख राजमार्ग पर जा गिरा, जिससे पायलट की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।
थोड़ा और जांच करने से हमें 16 जनवरी, 2024 को द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें हमने उसी फुटेज देखा। इसमें बताया है कि,”चिली का एक फायर फाइटर विमान नीचे उड़ते समय बिजली के खंभों से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गया। यह दुर्घटना चिली के मौले क्षेत्र के तालका में पैंगुइलमो एयरोड्रोम के पास एक सड़क पर हुई।
इसी तरह की न्यूज़ रिपोर्ट हमें IHA की तरफ से 16 जनवरी, 2024 में प्रकाशित मिली। यहां पर भी हादसे को चिली में हुए विमान हादसे का ही बताया गया है।
हमने पाया कि ये वीडियो अल जजीरा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा किया गया था।
साथ ही इसी जानकारी के साथ डेली मेल की वेबसाइट पर भी खबर छापी गई है, जिसके आधार पर ये स्पष्ट होता है कि चिली के एक पुराने वीडियो को गलत तरीके से लॉस एंजिल्स में अग्निशमन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के रूप में साझा किया गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि चिली का पुराना वीडियो लॉस एंजिल्स में लगी आग से जोड़ कर अग्निशमन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के रूप में साझा किया जा रहा है।

Title:चिली में फायर फाइटर प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का पुराना वीडियो लॉस एंजिल्स में लगी आग से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
