
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पहलगाम घूमने गए बच्चे के दादा को उसकी आंखों के सामने ही मार दिया गया क्योंकि वह हिंदू थे।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- आज पहलगाम कश्मीर में घूमने गए इस मासूम के सामने उसके दादा को इसलिए गोलियों से भून दिया गया क्योंकि वह हिंदू थे😢 इस बच्चे कै दिल मे दहशत जिंदगी बर चलती रहेगी आंतकवाद मुरदाबाद
https://archive.org/details/scrnli_S9RdHpyeom1foM
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें ANI के X हैंडल पर 1 जुलाई 2020 को अपलोड किया हुआ मिला। इससे ये स्पष्ट है कि वीडियो हाल ही का नहीं है।
वीडियो के साथ लिखा गया है “जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान एक 3 वर्षीय बच्चे को बचाया और उसे उसकी माँ के पास ले गई। हमले के दौरान बच्चा अपने मृत रिश्तेदार के पास बैठा था।”
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे सर्च करने पर हमें 4 जुलाई 2020 को छपी ‘नेशनल हेरल्ड’ की एक न्यूज रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 1 जुलाई 2020 को कश्मीर के सोपोर टाउन में घटी थी।
उस दिन सुबह साढ़े सात बजे जब बशीर अहमद खान अपने तीन साल के पोते के साथ अपनी कार में घूमने निकले, उस वक्त सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी चल रही थी। गोलीबारी के वक्त बशीर की गाड़ी बीच में आ गई और बशीर को गोली लग गई जिससे उनकी मौत हो गई।
वहीं ‘हिंदुस्तान टाइम्स‘ और इंडिया टुडे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी हमें वो वीडियो मिल गया जिसमें वायरल वीडियो वाले बच्चे को एक कार के अंदर बैठकर रोते हुए देखा जा सकता है। खबर के अनुसार आतंकवादियों द्वारा गोली मारे गए अपने दादाजी के पास बैठे एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे को सुरक्षा बलों ने बचाया। इस घटना में एक आम नागरिक के साथ-साथ एक सीआरपीएफ जवान ने भी आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ में जान गंवाई थी।
आतंकी हमला, पहलगाम-
22 अप्रैल को कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में एक आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और करीब 17 लोग घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक शामिल हैं। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने विशेष रूप से हिंदू पुरुष पर्यटकों को धर्म पूछकर निशाना बनाया। मृतकों की सूची में स्थानीय गाइड और एक विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यह वीडियो साल 2020 का है, तब कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी के दौरान स्थानीय नागरिक 60 वर्षीय बशीर अहमद खान की मौत हो गई थी। उस वक्त घटनास्थल पर उनका तीन वर्षीय पोता भी मौजूद था।तो उसी वीडियो को हालिया पहलगाम हमले से जोड़ कर भ्रामक दावा किया गया है।

Title:शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…
Written By: Sarita SamalResult: False
