चार साल पहले कोकेरनाग में हुए मुठभेड़ का वीडियो पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से जोड़ कर वायरल…

False Social

यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर का नहीं है,बल्कि चार साल पहले अनंतनाग जिले के कोकरनाग में हुए एनकाउंटर के दौरान का वीडियो है।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैरसन इलाके में हथियारबंद आतंकियों ने पर्यटकों पर धर्म की पहचान करते हुए हमला कर दिया। इस खौफनाक हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं पहलगाम में हुए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया। साथ ही अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को भी बंद करने सहित पाकिस्तानी नागरिकों के सार्क वीजा छूट स्कीम को निलंबित करने जैसे कड़े फैसले भी लिए। खबर के अनुसार भारतीय सुरक्षाबलों ने अब तक पहलगाम आतंकी हमले में जुड़े 9 संदिग्ध आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है।इसी संदर्भ से जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोलीबारी के बीच धू-धूकर जलते हुए घर को दिखाया गया है। यूज़र्स यह वीडियो इस दावे से शेयर कर रहे हैं कि भरतीय सेना पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घरों को तबाह कर रही है। ये वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है…

भारतीय सेना एक्शन मोड़ में! पेल दो इन इस्लामिक आतंकवादियों को!कमाल की बात है कि इन्हें सिर्फ मारा नही जा रहा इनका दाह संस्कार भी लगे हाथों हो रहा है!आतंकियों को बेरहमी से मारा जाए कि इसे 2 गज जमीन भी नसीब हो, तो 72 हूर तो दूर की बात है! #PahalgamTerroristAttack #highlight #ATCard #jammukashmir #भारतीयसेना #pahalgam #पहलगाम

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शरुआत में वीडियो से कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें जम्मू-कश्मीर के मीडिया आउटलेट Excelsior News के यूट्यूब चैनल पर यहीं वायरल वीडियो मिला। 12 मई, 2021 को अपलोड किया गया यह एक वीडियो रिपोर्ट था, जिसके अनुसार यह कोकरनाग में हुए मुठभेड़ का वीडियो है। कैप्शन में कोकरनाग मुठभेड़ में आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वे मारे गए लिखा गया है। 

फिर हमें कश्मीर के ही एक अन्य मीडिया आउटलेट The Kashmir Essence के फेसबुक अकाउंट से 12 मई 2021 को अपलोड किया गया यहीं वीडियो मिला। इसके साथ लिखे कैप्शन से यहीं पता चला कि वीडियो कोकरनाग में हुए एनकाउंटर का ही है।

https://www.facebook.com/share/v/1CNRhHkiV2

हमें वायरल वीडियो को अन्य यूट्यूब चैनल के हवाले से भी 2021 मई में ही अपलोड किया हुआ देखा। इन सभी की तरफ से वीडियो को कोकरनाग में उस वक़्त हुए सेना द्वारा एनकाउंटर का ही बताया गया है।

खोज आगे बढ़ते हुए हम द हिंदू की वेबसाइट पर 11 मई 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट तक पहुंचे, जो कोकरनाग में हुए एनकाउंटर की थी। इसमें जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार का बयान मौजूद था। विजय कुमार के अनुसार,’11 मई की सुबह करीब 4 बजे कोकरनाग के वैलू इलाके के शेखपोरा गांव में एक रिहायशी घर में तीन मिलिटेंट छिपे हुए थे, जिनकी तलाशी अभियान के दौरान फंसे हुए मिलिटेंट को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया। लेकिन उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ में तीनों मिलिटेंट मारे गए’।

हमें दावे से जुड़ी एक और रिपोर्ट एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर भी मिली। रिपोर्ट को 11 मई 2021 को प्रकाशित किया गया है, जिसके अनुसार, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके के कोकेरनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों में हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए थें। इन तीनों का संबंध लश्कर ए तैयबा से था। आईजीपी कश्मीर ने तीनों ही आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए सुबह से जारी सर्च अभियान पूरा होने की घोषणा की थी।”

इसके साथ ही हमें कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक एक्स पर एक पोस्ट मिला, जो 11 मई 2021 का था। इसमें कश्मीर पुलिस के हवाले से यह बताया गया था कि ‘अनंतनाग इलाके के कोकेरनाग में तीन आतंकियों का एनकाउंटर किया गया है, जिनका संबंध लश्कर ए तैयबा से था’।

इसलिए हम कह सकते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद एनकाउंटर के नाम पर वायरल हो रहा यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि साल 2021 का है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, जिस वायरल वीडियो को पहलगाम में हुई घटना से जोड़ कर एनकाउंटर का वीडियो बताया जा रहा है, वह दावा भ्रामक है। इस वीडियो का हाल में हुए पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है। यह लगभग चार साल पुराना वीडियो है जब कोकेरनाग में लश्कर ए तैयबा के आतंकियों के साथ मुठभेड़ की घटना हुई थी।

Avatar

Title: चार साल पहले कोकेरनाग में हुए मुठभेड़ का वीडियो पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से जोड़ कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *