
फेसबुक पर वाइरल हो रहे एक पोस्ट में एक विडियो साझा हो रहा है जिसमे यह दावा किया गया है कि “ये हैं, वाराणसी में मोदीजी के विरुद्ध, कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय क्या कह रहे हैं, जरुर सुने |” कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
हमने जांच की शुरुआत के दावे मे उल्लेख किये गए नाम को गूगल में खोज कर की | ‘अजय राय कांग्रेस’ के नाम से ढूँढने पर हमें दाहिने तरफ़ ‘अजय राय’ की तस्वीर दिखी और इसके साथ ‘भास्कर’ द्वारा दी गयी ख़बर का संशोधन मिला जिसमे ‘अजय राय’ के अवाला ‘अनिल बूलचंदानी’ का नाम लिखा था |
जब हमने गूगल मे ‘अनिल बूलचंदानी’ के नाम को ढूँढा तो हमें उपरोक्त विडियो से हुबहू मिलती शकल वाला व्यक्ति मिला |
हमने अजय राय और अनिल बूलचंदानी के तस्वीर की तुलना विश्लेषण के लिए नीचे दर्शाई है |
जब उपरोक्त विडियो मे दर्शाए व्यक्ति से मिले नाम का खुलासा हुआ तो हमने इस व्यक्ति को फेसबुक मे ढूंढकर उसके द्वारा साझा किया गया उपरोक्त पोस्ट ढूँढा |
यह पोस्ट ८ फ़रवरी २०१९ को की गई थी, जिसमे उन्होंने लिखा था “मेरे दुवारा नाटकीय रूपांतरण” | आपको बता दें कि ‘अनिल बूलचंदानी’ भोपाल, मध्य प्रदेश के रहने वाले एक व्यापारी हैं और बीजेपी के सदस्य भी |
हमारे संशोधन से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त पोस्ट में दर्शाए जाने वाला व्यक्ति अनिल बूलचंदानी है, अजय राय नहीं |
निष्कर्ष : ग़लत
हमारे द्वारा तथ्यों की जांच से यह बात साफ़ होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाए जाने वाले विडियो के साथ किया गया दावा कि ‘ये हैं, वाराणसी में मोदीजी के विरुद्ध, कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय क्या कह रहे हैं, जरुर सुने |” ग़लत है | उपरोक्त पोस्ट में दर्शाए जाने वाला व्यक्ति अजय राय नहीं बल्कि अनिल बूलचंदानी है |

Title:क्या कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने मोदी के विरुद्ध विवादित बयान दिया ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
