क्या विंग कमांडर अभिनंदन को एयर फ़ोर्स से निकाला गया ? जानिये सच |

False National Social

२७ मई २०१९ को फेसबुक पर ‘I Support Ravish Kumar’ नामक पेज में एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट का विवरण इस प्रकार है – संघी गिरोही ने दिया ‘देशभक्ति’ का सबूत : विंग कमांडर अभिनंदन को निकला सेना से!! | इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन को सेना से निकाल दिया गया है |” क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:  

FacebookPost | ARCHIVED LINK

संशोधन से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले उपरोक्त पोस्ट मे दिए गए दावे को गूगल मे ‘is Abhinandan left air force’ की वर्ड्स से ढूंढा, तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |

इस संशोधन मे हमें २० अप्रैल २०१९ को ‘TheHinduBusinessLine’ द्वारा दी गयी ख़बर मिली, जिसमे IAF पायलट अभिनंदन के श्रीनगर से तबादले की ख़बर मिली |

इस ख़बर के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के कारण अभिनंदन का श्रीनगर से तबादला करने का आदेश जारी हुआ है | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

ThehindubusinesslinePost | ArchivedLink

इसके अलावा हमें १४ मार्च २०१९ को ‘EconomicTimes’ द्वारा दी गयी एक ख़बर मिली, जिसके मुताबिक अभिनंदन के पकिस्तान से भारत लौट आने के बाद की पूछताछ ख़तम हो चुकी है | अब उन्हें कुछ हफ्ते की छुट्टी पर भेजा जायेगा और फिर पूरी तरह से ठीक होने के बाद वह वापस हवाई जहाज़ उडा पाएंगे | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

EconomictimesPost | ArchivedPost

इस संशोधन के दौरान हमें ‘IndiaToday’ द्वारा दी गयी दो ख़बरें मिली |

१ मार्च २०१९ को ‘IndiaToday’ द्वारा दी गयी ख़बर मे बताया गया है कि किस तरह एयर मार्शल चंद्रशेखरन हरी कुमार के निवृत्ति की ख़बर को भ्रम पैदा करने के लिए पाकिस्तानी मीडिया ने यह कहकर फैलाया कि अभिनंदन के पकिस्तान मे पकड़े जाने पर एयर मार्शल चंद्रशेखरन हरी कुमार को सेना से निकाल दिया गया है | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |   

IndiatodayPost | ArchivedLink

१ अप्रैल २०१९ को ‘IndiaToday’ द्वारा की गयी फैक्ट चेक मे बताया गया है कि किस तरह से अभिनंदन द्वारा ली गयी मेडिकल लीव को भ्रम पैदा करने के लिए सोशल मीडिया मे गलत तरीके से साझा किया गया था | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |   

IndiatodayPost | ArchivedLink

इसके बाद हमने गूगल पर ‘abhinandan air force’ की वर्ड्स देकर और साझा किये गए दिनांक से ढूंढा, तो हमें जो परिणाम मिले वह आप नीचे देख सकते है |

इस ख़बर के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन का २७ फ़रवरी को सूरतगढ़ एयर फ़ोर्स मे तबादला हो गया है | पूरी ख़बर को पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |   

TOIPost | ArchivedLink

इन संशोधन से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा भ्रम पैदा करने के लिया साझा किया जा रहा है | अभिनंदन को एयर फ़ोर्स से निकाला नहीं गया, बल्कि उनका तबादला किया गया है |

जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “विंग कमांडर अभिनंदन को सेना से निकाल दिया गया है |” ग़लत है | विंग कमांडर अभिनंदन का तबादला किया गया है |

Avatar

Title:क्या विंग कमांडर अभिनंदन को एयर फ़ोर्स से निकाला गया ? जानिये सच |

Fact Check By: Nita Rao 

Result: False