
२१ अगस्त २०१९ को “Bohot bhukh lagi hai yaar subah se kuch nahi khaya” नामक एक फेसबुक पेज ने एक विडियो पोस्ट किया, विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया है” | इस विडियो में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ऑफिस में टीवी देखते हुए देख सकते है | इस विडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके ऑफिस के टीवी पर पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम की गिरफ़्तारी का विडियो देखते हुए ताली बजा रहे है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह विडियो ४३००० व्यूज प्राप्त कर चुकी थी |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस विडियो को इन्विड टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे कीफ्रेम्स में तोडा व गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम से हमें २२ जुलाई २०१९ को NDTV द्वारा प्रकाशित खबर मिली जिसमे हम इस तस्वीर को देख सकते है व इसके शीर्षक में लिखा गया है कि पीएम मोदी ने अपने कार्यालय से चंद्रयान २ का लॉन्च देख रहे है | इस तस्वीर को पर हम चंद्रयान २ के शुभारंभ को देख सकते है |
इसके हमें २२ जुलाई २०१९ को ANI द्वारा प्रकाशित ट्वीट मिला जिसमे लिखा गया है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: के सिवन जी (इसरो प्रमुख), # चंद्रयान २ के सफल प्रक्षेपण पर आपको और इसरो की पूरी टीम को बधाई | यह सफल प्रक्षेपण देशवासियों के लिए गर्व की बात है |”
इस विडियो को २२ जुलाई २०१९ को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा यू-ट्यूब पर प्रसारित भी किया गया है | इस विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि चंद्रयान-२ लॉन्च: पीएम मोदी परिक्षण देखते हुए | ३३ सेकंड से हम वायरल विडियो का अंश देख सकते है |
इस तस्वीर को देखकर हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल विडियो में टीवी पर दिखाई गयी विडियो फोटोशोप के माध्यम से एडिट करते हुए जोड़ा गया है | मूल तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चंद्रयान २ का परिक्षण देख रहे थे | नीचे आप को विडियो की तुलना देख सकते है |
वायरल विडियो में नरेन्द्र मोदी क एटीवी पर ANI द्वारा प्रसारित विडियो दिखाया जा रहा है | इस विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को दिल्ली में CBI मुख्यालय ले जाया जा रहा है |” इस विडियो को एडिट करते हुए मूल विडियो के साथ जोड़ा गया है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | इस विडियो को फोटोशोप के माध्यम से एडिट करते हुए चिदंबरम के गिरफ़्तारी का विडियो जोड़ा गया है | मूल विडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टीवी पर चंद्रयान-२ का परिक्षण देख रहे है |

Title:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ऑफिस से चिदंबरम की गिरफ़्तारी नहीं, बल्कि चंद्रयान २ का परिक्षण देख रहे है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
