हेलीकाप्टर हादसे में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के मौत की पुष्टि हो चुकी है, उनके जीवित होने की खबर पूरी तरह झूठ है।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 19 मई, 2024 को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। रईसी अजरबैजान में किज कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे। इसके बाद वह तबरेज शहर जा रहे थे, जो वहां से करीब 50 किलोमीटर दूर है। इसी बीच रास्ते में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। दुर्घटना में वहां के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की भी जान चली गई। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की ख़बरों के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि वास्तव में वो जीवित है।

तस्वीर वायरल करते हुए कैप्शन में यह लिखा गया है कि…

ज़ायोनीवादियों के लिए बुरी खबर। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी सुरक्षित हैं।

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल में तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट 'अलामी' पर यही तस्वीर पोस्ट की हुई मिली। इसे पोस्ट करते हुए जानकारी दी गई है कि यह तस्वीर 30 जुलाई 2022 की है, जिसका स्थान तेहरान, ईरान बताया गया था। कैप्शन के अनुसार ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) द्वारा उपलब्ध कराई गई एक हैंडआउट तस्वीर में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बाढ़ के बाद फ़िरुज़कुह का दौरा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, ईरान, 30 जुलाई 2022। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अनुसार, ईरान के अधिकांश शहरों में हाल ही में आई बाढ़ में कम से कम 56 लोग मारे गए हैं और 18 लापता हैं।

आर्काइव

हमने अपनी खोज में ईरान के आधिकारिक प्रेसिडेंट वेबसाइट पर फ़िरुज़कुह दौरे से संबंधित 30 जुलाई 2022 में कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया हुआ देखा। यहां पर हमने वायरल तस्वीर से जुड़ी एक वीडियो देखा।

हमने अपनी पड़ताल में ईरान की सरकारी वेबसाइट पर राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से सम्बंधित पोस्ट को देखा। इनमें राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई थी।

ईरान के आधिकारिक विदेश मंत्रलाय की वेबसाइट पर एक खास नोट लिखते हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री के लिए शोक जताया गया था। लिखा गया है कि ईरानी विदेश मंत्रालय ईरानी राष्ट्र के प्रिय और लोकप्रिय सेवक, राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दल्लाहियन और ईरान के महान और महान राष्ट्र के उनके अनमोल साथियों की शहादत पर अपनी बधाई और संवेदना व्यक्त करता है। इस कटु और दुखद घटना के सम्मानित शहीदों ने ईमानदारी से इस्लाम और प्यारे ईरान की सेवा के लिए अपने धन्य जीवन का बलिदान कर दिया, और उन्होंने ईरान के महान राष्ट्र की ईमानदार और निष्ठापूर्ण सेवा के मार्ग में शहादत का महान आशीर्वाद प्राप्त किया है।

आर्काइव

इसी तरह के नोट को हमने ईरान के प्रेसिडेंट के आधिकारिक वेबसाइट पर देखा। शोक सन्देश में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति, ईरानी जनता और इमाम रज़ा के समर्पित सेवक डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी अपने देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। ईरानी राष्ट्र का सेवक सेवा के दौरान शहीद हो गया राष्ट्रपति कल पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में दो निर्माण परियोजनाओं का उद्घाटन करने गए थे, और क़िज़ क़लासी बांध के उद्घाटन समारोह से लौटते समय उनका हेलीकॉप्टर पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के वरज़ेघन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना इमाम रज़ा के जन्मदिन की रात को हुई, जिसने उन्हें शहादत का सम्मान दिया। दुर्घटना में शहीद होने वालों में विदेश मंत्री श्री होसैन अमीरअब्दल्लाहियन, तबरीज़ के शुक्रवार इमाम अयातुल्ला आले-हाशम, पूर्वी अज़रबैजान के गवर्नर जनरल मालेक रहमती, राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम के प्रमुख, तथा हेलीकॉप्टर के पायलट और उड़ान चालक दल शामिल थे, लिखा गया था।

आर्काइव

अंत में हमने ईरान के सरकारी एक्स हैंडल पर राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से जुड़ी शोक संवेदना वाले पोस्ट को देखा। जिससे यह पुष्टि हुई कि वायरल तस्वीर के साथ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के जीवित होने का झूठ फैलाया गया है।

आर्काइव

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि 2022 की तस्वीर को शेयर करके झूठा दावा फैलाया गया कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी जीवित हैं। जबकि हमने मिली तथ्यों में इस खबर को झूठ पाया गया है। वायरल तस्वीर अभी की नहीं है और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए है।

Avatar

Title:इब्राहिम रईसी कि 2022 की तस्वीर को उनके जीवित होने के झूठे दावे से फैलाया जा रहा है…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False