पहाड़ों के बीच से होकर बने एक शानदार हाईवे की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा हैं कि यह मेरठ-देहरादून हाईवे है। वहीं तस्वीर शेयर करते हुए यूज़र योगी सरकार की तारीफ कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- आज का चित्र – उत्तर प्रदेश के मेरठ देहरादून हाइवे का एक दृश्य ।विकास पथ पर निरंतर अग्रसर नया “उत्तर प्रदेश”।
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट में दिख रही तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें ‘CHINA DAILY’ की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर दिखाई दी। 30 जून 2021 में साझा की गई यह तस्वीर और उसकी खबर को देख सकते हैं।
पता चलता है कि,“गुआंगडोंग प्रांत के उत्तर में एक नया दो-तरफ़ा, छह-लेन वाला एक्सप्रेसव यातायात के लिए खुल गया है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण में लगभग 1.98 अरब डॉलर की लागत से किया गया है । यह एक्सप्रेसवे गुआंगडोंग-हांगकांग-मकाऊ ग्रेटर बे एरिया से इस क्षेत्र को जोड़ता है और इसकी लंबाई 82 किलोमीटर है।
जांच में आगे बढ़ने पर वायरल तस्वरी से जुड़ी खबर हमें चाइना के आउटलेट ‘dahe.cn’ पर भी मिली। 26 अप्रैल 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, गुआंगडोंग प्रांत में निर्मित शाओगुआन-शिनफेंग एक्सप्रेसवे 29 जून 2021 को यातायात के लिए आधिकारिक रूप से खोल दिया गया। इस नए एक्सप्रेसवे का उद्घाटन गुआंगडोंग-हांगकांग-मकाऊ ग्रेटर बे एरिया से क्षेत्र को जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
हमें ये फोटो कई और मीडिया रिपोर्ट्स में भी मिली, जिनमें इसे चीन के गुआंगदोंग प्रांत का बताया गया है। इसके निर्माणकार्य में 1300 अधिक दिनों का समय लगा था ।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, चीन के गुआंगदोंग प्रांत में बने एक एक्सप्रेसवे की फोटो को शेयर कर मेरठ-देहरादून हाइवे का बताकर झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है।
Title:चीन के एक्सप्रेसवे की फोटो को मेरठ-देहरादून हाइवे का बताया जा रहा है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर…
यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…