तमिलनाडु पुलिस ने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताते हुए कहा है कि फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी।

तमिलनाडु में बिहारी और हिन्दी प्रवासियों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा दिन ब दिन तुल पकड़ने लगा है। इसके चलते लोग नाराजगी जताते हुए कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है, जिनमें से कई पोस्ट को हमने फैक्ट चेक किया है।
वहीं सोशल मीडिया पर दो घायल व्यक्तियों का एक पोस्ट वायरल किया जा रहा है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीरें बिहार के मजदूर की हैं, जिन पर तमिलनाडु में हमला किया गया है।
वायरल पोस्ट के साथ लिखा गया है – जस्वी यादव जी चश्मा हटा के इस फोटो को देखिए मजदूरों के चेहरे पर घाव और जिस मीडिया ने रिकॉर्डिंग किया है उसका मोबाइल नंबर भी है।। एक बार बात करके तो देखिए क्या पता आप झूठ बोल रहे हैं और मजदूर सच में तमिलनाडु में परेशान हैं।।साथ ही साथ जातीय जनगणना की बात करते हैं ना तो एक बार इन लोगों से जात भी पूछ लीजिएगा थोड़ा आपको दिल को सुकून मिलेगा।। और हां इन लोगों को जो मार पड़ी है तमिलनाडु में वह सच है कि झूठ इसकी जानकारी तो आपका प्रशासन ही देगा।। लेकिन बिहारी मजदूर बिहार से बाहर जाकर मार खाते हैं भगाए जाते हैं इसके लिए दोषी आप लोग हैं।। एक और बात बोलूं तेजस्वी यादव जी शायद भाषण में झूठ बोलते बोलते आप लोगों को झूठ सुनने का आदत हो गया होगा।। इसलिए मनीष कश्यप का सच आप लोगों को झूठ लगा।। मैं बिहार के मजदूर और गरीबों के बारे में झूठ नहीं फैलाता हूं बल्कि उनका सच्चाई दिखाता हूं और उस सच को आप लोग देखना नहीं चाहते।।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गौर से देखने पर तस्वीरों के कार्नर पर BNR NEWS लिखा देखा जा सकता है। हमने इसके माध्यम से वायरल खबर को ढूंढने की कोशिश की तो हमें BNR NEWS REPORTER HONEY नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला। जिसमें वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स को देखा जा सकता है।
वीडियो को 6 मार्च 2023 को शेयर किया गया है। डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसका मकसद लोगों को जागरूक करना है। यह वीडियो कलाकारों द्वारा तमिलनाडु की घटना से प्रेरित होकर बनाया गया है। वीडियो में कोई सच्चाइ नहीं है।

निम्न में पुरा वीडियो देखें।
इस वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर कर स्पष्ट किया गया है कि वीडियो ये वीडियो सीर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है प्लीज इसे दिल से ना लें ।

इस चैनल में ऐसे कई वीडियो देखा जा सकता है है जिससे एंटरटेनमेंट के लिए प्रस्तुत किया गया है।
इसके अलवा हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक पोस्ट बिहार पुलिस के आधिकारिक पेज पर मिली। 10 जनवरी 2023 को एक पोस्ट जारी कर पुलिस ने स्पष्टिकरण दिया है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इस पर कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलवा तमिलनाडु पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर बिहार न्यूज रिपोर्ट्स वायरल तस्वीर से जुड़े एक वीडियो को री-शेयर करते हुए हुए वायरल पोस्ट को फर्जी बताया है।
साथ ही कैप्शन में लिखा है, “अपराधी यह समझ ले कि तुम हमेशा सभी को धोखा नहीं दे सकते। जनता आप दिए गए वीडियो को देखिए और समझिए कि यह घटना जो वीडियो में दिखाया गया है, वह तमिलनाडु में हुआ ही नहीं है। यह वीडियो झूठा और निर्देशित है। कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वीडियो किसने बनाई और FIR दर्ज-
दरअसल वीडियो यूट्यूबर मनीष कश्यप द्वारा बनाई गई थी। फेक वीडियोज को शेयर करने और भ्रम फैलाने के आरोप में मनीष कश्यप सहित 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हमें इससे जुड़ी कई अन्य रिपोर्ट भी मिली।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि बिहार के मजदूरों के नाम पर वायरल तस्वीरों का तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। लोग इस स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना का बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

Title:तमिलनाडु में बिहारी प्रवासियों पर हमले के नाम पर स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल…
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
