Social

थाईलैंड में एक उत्सव का सात महीने पुराना वीडियो महाकुंभ  से जोड़कर वायरल , जिसमें दो हाथियों के सिर नकली है…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला शुरू होने जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी के तीन सिर नजर आ रहे हैं।  वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा हैं कि यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ में दिखे हाथी का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- महाकुंभ प्रयागराज में दर्शन हवा तीन सिर वाले अद्भुत गजानंद का  

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि….

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें अगस्त 2024 में एक्स  पर शेयर किया गया यह वायरल वीडियो मिला। वीडियो सात महीना पुराना है।

 इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो महाकुंभ प्रयागराज का नहीं है। यह वीडियो कुंभ आयोजन से पहले ही इंटरनेट पर मौजूद है।

निम्न में वीडियो देखें।

अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक फेसबुक पेज ‘थाई कल्चर टू द वर्ल्ड’ पर भी दिखाई दिया।यहां पर वीडियो 5 जून2024 को अपलोड किया गया था।

पोस्ट के  कैप्शन में लिखा है- “इंथोराचित ने इरावन हाथी पर सवार होकर इंद्र भगवान का भेष धारण किया। ‘अयुत्या खोन फेस्टिवल 2024’ की परेड की तस्वीर।

अयुथ्या सूबे के पब्लिक रिलेशंस ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, पांचवां ‘Khon Krung Sri Festival’ 31 मई, 2024 से 30 जून 2024 तक चला था। खबर के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन अयुथ्या की संस्कृति और वहां के ऐतिहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ अन्य वीडियो भी यूट्यूब पर मौजूद हैं।सर्च करने पर हमें elephantpalace.com की वेबसाइट मिली, जिसमें तीन सिर वाले हाथी के बारे में बताया गया है । 

7 अप्रैल 2023 को प्रकाशित खबर में बताया गया, फोम से हाथी का सिर बनाया गया जाता है और दांत का भाग कपड़े से बना होता है। 

असली हाथी के सिर के साथ नकली सिर जोड़ने से पहले हाथी को एक सप्ताह प्रशिक्षित किया जाता है,ताकि हाथी को इसकी आदत हो सके।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो करीब सात महीने पुराना है और थाईलैंड के एक फेस्टिवल का है। इसमें दिख रहे हाथी के दो सिर नकली हैं। वायरल वीडियो का प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से कोई संबंध नहीं है।

Title:थाईलैंड में एक उत्सव का सात महीने पुराना वीडियो महाकुंभ से जोड़कर वायरल , जिसमें दो हाथियों के सिर नकली है…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

14 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

21 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

21 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago