Misleading

संभल की जामा मस्जिद में हालिया तोड़फोड़ के नाम पर त्रिपुरा की कदमतला मस्जिद का वीडियो वायरल…

संभल की शाही जामा मस्जिद में तोड़फोड़ के नाम पर त्रिपुरा की मस्जिद का वीडियो भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद को लेकर भारी विवाद चल रहा है। मामले में 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर दूसरे चरण का सर्वे हुआ था, जिसमें मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने यह दावा पेश किया कि वह जगह मस्जिद न हो कर पहले हरिहर मंदिर थी। फिर सर्वे के दौरान ही मस्जिद के बाहर हिंसा भड़क उठी जिसमें चार लोगों के मारे जाने की ख़बरें सामने आई।बरहाल पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई चल रही है। उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारियां की जा रही हैं। इसी घटनाक्रम से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक मस्जिद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें मस्जिद के अंदर आगजनी और तोड़फोड़ के बाद के दृश्य दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वीडियो में मस्जिद के अंदर जले हुए सामान और टूटे पंखों को भी दिखाया गया है। सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये संभल स्थित शाही जामा मस्जिद के अंदर का दृश्य है जहां पर तोड़फोड़ की गई।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें इंडियन न्यूज़ एचडी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट (आर्काइव) पर 9 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया एक पोस्ट मिला। इसमें वायरल वीडियो का ब्रीफ वर्जन मौजूद है। जबकि वीडियो के साथ कैप्शन में यह बताया गया कि यह त्रिपुरा के कदमतला का वीडियो है। जहां पर कदमतला बाजार मस्जिद पर सुनियोजित तरीके से हमला हुआ। हमले में पवित्र कुरान समेत धार्मिक पुस्तकों को जला दिया गया था। 

मिली जानकारी की मदद से हमने सम्बंधित न्यूज़ रिपोर्टों की खोज की। हमने इस मामले में 10 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित सियासत डेली खबर (आर्काइव) देखी। जिसके अनुसार, त्रिपुरा में 7 अक्टूबर को भड़की हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी। जब दुर्गा पूजा आयोजन के लिए चंदे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई और इस दौरान एक मस्जिद पर हमला करते हुए धार्मिक किताबें जलाई गईं थीं। 

आगे जा कर हमें त्रिपुरा के दो स्थानीय मीडिया आउटलेट Gomati Express और Sbharat live के (आर्काइव) फेसबुक पेज पर बांग्ला भाषा में अपलोड वीडियो रिपोर्ट मिली। कैप्शन को हिंदी में अनुवाद करने पर पता चला कि कदमतला में एक के बाद एक छिटपुट घटनाओं में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। साथ ही मूर्तियों और मस्जिद में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की पहचान की गई थी। 

इस मामले में हमें संभल पुलिस के एक्स हैंडल पर एक खंडन (आर्काइव) मिला। इसमें वायरल वीडियो को संभल के दावे के साथ शेयर करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। साथ ही पोस्ट में यह जानकारी दी गई कि यह वीडियो संभल की जामा मस्जिद का नहीं बल्कि कदमतला, त्रिपुरा का है। 

इस आधार पर हम स्पष्ट हुए कि वायरल वीडियो संभल की जामा मस्जिद में तोड़फोड़ का नहीं है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो का संभल की जामा मस्जिद में तोड़फोड़ की घटना से कोई संबंध नहीं है। वीडियो असल में त्रिपुरा के कदमतला बाजार मस्जिद का है। जहां पर बीते 7 अक्टूबर को भड़की हिंसा में यह घटना हुई थी।

Title:संभल की जामा मस्जिद में हालिया तोड़फोड़ के नाम पर त्रिपुरा की कदमतला मस्जिद का वीडियो वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Misleading

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

19 hours ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

1 day ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

3 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

3 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago