Social

वायरल वीडियो में रंगे हाथों पकड़ी गयी महिला एस.डी.एम ज्योति मौर्या नहीं है।

इस वीडियो में दिख रही महिला एस.डी.एम ज्योति मौर्या नहीं है। वह कानपुर की एक महिला पुलिस कांस्टेबल है जिसको उसके पति ने उसके वकील दोस्त के साथ रंगे हाथों पकड़ा था।

इन दिनों सुर्ख़ियों में चल रहे एस.डी.एम ज्योति मौर्या के मामले को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक महिला और एक पुरुष को देख सकते है। वीडियो देखकर पता चलता है कि उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में कुछ लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा। इंटरनेट पर यूज़र्स दावा कर रहे है कि जो महिला इस वीडियो में दिख रही है वह बरेली की एस.डी.एम ज्योति मौर्या है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, 

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यह वीडियो भारत समाचार के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर कुछ महिने पहले 6 मई को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि कानपुर में पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल उसके घर में अपने दोस्त वकिल के साथ रंगे हाथों पकड़ा गयी। वह उसके घर में अपने दोस्त के साथ थी तभी उसका पति जो आरपीएफ में तैनात सिपाही है वह पुलिस के साथ वहाँ पहुंच गया। तभी वे दोनों आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये। फिर उन दोनों को पुलिस कोतवाली थाना ले गयी और पूछताछ के बाद उन्होंने उन्हें छोड़ दिया। इसमें यह भी बताया गया है कि वीडियो में दिख रही महिला का पति इटावा का रहने वाला है। छह साल पहले उन दोनों की शादी हुई थी परंतु उनमें विवाद रहने के कारण वे अलग रहने लगे थे। आप नीचे दिये गये वीडियो में यह रिपोर्ट देख सकते है।

आर्काइव लिंक

6 मई को प्राकाशित पत्रिका के वेबसाइट पर दी गयी रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि वीडियो में दिख रही महिला एस.डी.एम ज्योति मौर्या नहीं है। यह कानपुर में तैनात एक महिला कांस्टेबल है। आपको बतों कि ज्योति मौर्या उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात है। 

इससे हम कह सकते है कि यह महिला एस.डी.एम ज्योति मौर्या नहीं है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें पति द्वारा रंगे हाथों पकड़ी गयी महिला एस.डी.एम ज्योति मौर्या नहीं है। वह कानपुर में तैनात एक महिला कांस्टेबल है।

Title:वायरल वीडियो में रंगे हाथों पकड़ी गयी महिला एस.डी.एम ज्योति मौर्या नहीं है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

12 hours ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

12 hours ago

पहलगाम घूमने गया ये कपल सही सलामत है, आतंकी हमले में नहीं गई है जान…

पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…

12 hours ago

चार साल पहले कोकेरनाग में हुए मुठभेड़ का वीडियो पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…

12 hours ago