Social

ब्राज़ील में बच्चों पर कुत्ते के हमले का वीडियो महाराष्ट्र में घटी घटना का बता कर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें  देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे खेल रहे हैं, तभी उन पर दो कुत्ते हमला कर देते हैं। वीडियो में दो कुत्ते में से एक कुत्ता एक बच्चे के पैर को दांतों से पकड़ा है और छोड़ नहीं रहा है। लोग उसे डंडे और पत्थरों से मार रहे हैं, फिर भी कुत्ता बच्चे का पैर नहीं छोड़ रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बच्चों पर कुत्ते के हमले का वीडियो महाराष्ट्र के कल्याण का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कल  शाम की घटना कल्याण खड़कपाड़ा अरिहंत बिल्डिंग गार्डन में खेलते समय बच्चों के ऊपर कुत्तों ने किया हमला।*agar koi Muslim hota is jagah to is kutte ka Jabra hi faad deta is tarah dar ke Kam nahin hota

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल वीडियो  का एक और एंगल से लिया गया वीडियो मिला, जिसे 14 नवंबर 2024 को ब्राजील के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पेरेंगुमेटोग्रोसो ने अपने X पर अपलोड किया था। 

वीडियो पर पुर्तगाली भाषा में कैप्शन दिया गया था, जिसका मतलब है “दो पिटबुल के हमले के बाद बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।”

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें कई मीडिया पेज पर शेयर किया हुआ मिला। जिसे यहं, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार  ब्राजील के एक खेल के मैदान में पिटबुल कुत्तों  ने एक लड़के और एक लड़की पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाया। घटना ब्राजील के साओ पाउलो की है। कुत्ते के हमले का शिकार हुआ बच्चा 11 वर्ष का है।

फिर हमें ब्राजील की मीडिया संस्थान एसबीटी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला। 13 नवंबर 2024 को  प्रकाशित इस खबर के कैप्शन में लिखा है, ‘खेल के मैदान में बच्चों पर हमला करने वाले कुत्तों के मालिक की पहचान हो गई।’ वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘साओ पाउलो के उत्तरी क्षेत्र विला गुइलहर्मे में एक खेल के मैदान में पिटबुल कुत्तों के हमले से तीन बच्चे घायल हो गए। एक लड़का, जो बहुत ज्यादा घायल था, उसकी सर्जरी की गई और वह ठीक हो रहा है।

महाराष्ट्र के कल्याण में लड़के पर एक आवारा कुत्ते का हमला….

महाराष्ट्र के कल्याण में 7 दिसंबर 2024 को अर्थव श्रीनिवास नाम के 8 वर्षीय लड़के पर एक आवारा कुत्ते ने हमला किया, जब वह कक्षा से घर लौट रहा था। कुत्ते ने उसके गुप्तांगों और चेहरे पर  काटाा। अर्थव को केडीएमसी के रुक्मिणीबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ब्राज़ील में बच्चों पर कुत्ते के हमले का वीडियो महाराष्ट्र में हाल में घटित घटना के रूप में रूप में शेयर किया जा रहा है।

Title:ब्राज़ील में बच्चों पर कुत्ते के हमले का वीडियो महाराष्ट्र में घटी घटना का बता कर वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago