False

2021 में फ्लोरिडा में आये भूकंप के वीडियो को तुर्की का बताकर वायरल किया गया।

ये वीडियो 2021 में फ्लोरिडा में आये भूकंप का है और इसका तुर्की में आये भूकंप से संबंध नहीं है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बिल्डिंग को अचानक से ढह जाते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि ये बिल्डिंग तुर्की में आये भूकंप के समय ढह गया। 

बता दें आपको की 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में धरती के अंदर इतनी तेज़ कम्पन हुई की भूकंप आ गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। ये भूकंप सुबह 04:17 बजे आया जिसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए जिसने बड़े स्तर पर तबाही मचाई। इस भूकंप ने तुर्की में 9500 लोगों की जानें ली है।रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तुर्की में सोमवार से लेकर अभी तक लगातार भूकंप के झटकों को महसूस किया जा रहा ।  रिपोर्ट्स बताती है की ये सदी में 100 सालों में अब तक का सबसे विनाशकारी प्रलय है।  

वायरल वीडियो के साथ यूज़र ने एक कैप्शन में लिखा है की, ‘’ तुर्की  में आये 7.8 का विनाशकारी भूकंप’’

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमें वायरल वीडियो को गूगल पर कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढने से शुरू किया जिसके परिणाम से हमें न्यू यॉर्क पोस्ट का रिपोर्ट मिला जिसके मुताबिक वीडियो फ्लोरिडा के पास एक शहर था जहाँ एक अपार्टमेंट के आंशिक रूप से ढह गया था । वीडियो में अपार्टमेंट को गिरते हुए देखा जा सकता है। ये घटना 24 जून, 2021 की है जब दोपहर 1:30 बजे के आसपास, फ़्लोरिडा के सर्फ़साइड में 40 साल पुराने कॉन्डोमिनियम, चम्पलेन टावर्स गिरा था और टावर गिरने से 98 लोगों की मौत हो गयी थी।

वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में वही वायरल वीडियो के बारें में बताया गया है। 29 जून, 2021 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में अमेरिका में फ्लोरिडा में मियामी बीच के उत्तर में एक शहर सर्फ़साइड में स्थित चम्पलेन टावर्स साउथ को ढहते हुए  दिखाया गया था। 40 साल पुरानी 12 मंजिला इमारत 24 जून 2021 की रात करीब 1:30 बजे ढह गई। इस घटना को CNN और रॉयटर्स ने भी रिपोर्ट किया था।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो 2021 में आये फ्लोरिडा में भूकंप का है जिसके चलते एक आपर्टमेंट के भरभरा कर गिरने से 98 लोगों की मौत हो गयी थी। इस वीडियो का वर्तमान में तुर्की में आये भूकंप से कोई संबंध नहीं है।

Title:2021 में फ्लोरिडा में आये भूकंप के वीडियो को तुर्की का बताकर वायरल किया गया।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

8 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

8 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

11 hours ago

सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले का नहीं है ये वीडियो, दावा फर्जी…

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से…

11 hours ago

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

2 days ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

2 days ago