वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा भ्रामक है। असल में वीडियो मध्‍य प्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी के दिन गेर के त्‍योहार का है।

अभी हाल ही में देशभर में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए जिनके वीडिओज़ को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया । इसी बीच एक 27 सेकंड का वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें लाखों की तादाद में लोगों को सड़क पर देखा जा सकता है। लोग गुलाल के रंग में रंगे हैं। इस वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह दृश्य हैदराबाद में हुए हनुमान जन्‍मोत्‍सव का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है - हैदराबाद में श्री हनुमान जन्मोत्सव का दृश्य !!!

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में सबसे पहले हमने इनबीड की मदद से वायरल वीडियो को तस्वीर में कंवर्ट किया। फिर तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट नईदुनिया पेज पर मिला। 12 मार्च 2013 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक यह दृश्य इंदौर का है। जहां पर इंदौर में रंगपंचमी यानी रंगों की पंचमी त्योहार मनाई जाती है।

पड़ताल में आगे हमें न्यूज18 एमपी छत्तीसगढ़ यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबर मिली। प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। 11 मार्च 2023 को इंदौर में ऐतिहासिक रंगपंचमी मनाया गया था। जिसमें भारी जनसैलाब देखने को मिला।

यहां पर आज तक की एक रिपोर्ट को देखा जा सकता है, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग दिखाई दे रही है।

अब हमने वायरल वीडियो और खबरों में प्रकाशित जगह एक है या नहीं यह जानने के लिए अलग एंगल से ली गई कुछ वीडियो को ढूंढना शुरू किया। परिणाम में हमें खबर मध्य प्रदेश यूट्यूब चैनल पर उत्सव का लाइव वीडियो मिला।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो इंदौर का है। वायरल वीडियो में दिख रही बड़ी सी इमारत को यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। साथ ही बिल्डिंग में लगा पोस्टर दोनों वीडियो में एक जैसा है।

इंदौर रंगपंचमी-

बता दें कि इंदौर में होली के बाद रंगपंचमी पर गेर निकलती है। यह परंपरा वर्षों पुरानी है। दूर दूर से लोग इस गेर को देखने और इसमें शामिल होने के लिए आते हैं। जिस तरह ब्रज की लट्ठमार होली पसंद की जाती है, उसी तरह इंदौर सहित संपूर्ण निमाण और मालवा की गेर प्रसिद्ध है।

हैदराबाद में हनुमान जन्मोत्सव-

पड़ताल में आगे हमने हैदराबाद में हनुमान जन्मोत्सव पर कोई शोभा यात्रा निकाली गई थी या नहीं यह जानने के लिए गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें हनुमान जन्मोत्सव की खबर प्रकाशित मिली। V6 न्यूज तेलुगू पर हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा को देखा जा सकता है। यह उत्सव 6 दिन पहले का है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि हैदराबाद में हनुमान जन्मोत्सव के नाम से वायरल वीडियो दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए गेर उत्सव का है। जिसके साथ किया गया दावा भ्रामक है ।

Avatar

Title:हैदराबाद के हनुमान जन्‍मोत्‍सव के नाम से वायरल वीडियो दरअसल ईदौर की रंगपंचमी का है….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False