एक वीडियो जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान एक भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके इस भाषण को इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है कि उनके भाषण में उन्होंने कहा, “हम शरिया बन जाएंगे |”
इस पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “अल्लाह ने तय कर दिया है की इन ज़ालिमों का ख़ात्मा होगा हम शरिया बनेंगे कहीं न कहीं से शुरुआत तो होती ही है ..”AAP का अमानतउल्लाह खान
दोस्तों ये है केजरीवाल की पार्टी AAP के विचार, अब ज़रा आप भी सोचिए सब अल्लाह ही तय करेंगे या आप भी कुछ तय करेंगे? आप शरिया बनना चाहतें है या नहीं?”
भा.ज.पा के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस वीडियो को ट्वीट कर ये कहा है कि अमानतुल्लाह खान ने शरिया बनाने की बात कही है | ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, “अल्लाह ने तय कर दिया है की इन ज़ालिमों का ख़ात्मा होगा ..हम शरिया बनेंगे ..कहीं न कहीं से शुरुआत तो होती ही है ..” AAP का अमानतउल्लाह खान दोस्तों ये है AAP के विचार अब ज़रा आप भी सोचिए, सब अल्लाह ही तय करेंगे या आप भी कुछ तय करेंगे? आप शरिया बनना चाहतें है या नहीं??!”
यह ४५ सेकंड का वीडियो क्लिप फेसबुक पर काफी वायरल है |
इस ४५ सेकंड वीडियो क्लिप में AAP के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान ने क्या कहा?
“लिखने वाला तो अल्लाह है ना, अल्लाह ने तय कर लिया कि कौन बादशाह होगा, अल्लाह ने तय कर लिया किसकी फतह होगी। अल्लाह ने तय कर लिया कौन जलील होगा। अल्लाह ने तय कर लिया किसको इज़्ज़त मिलेगी। ये तो अल्लाह के इख्तियार में होता है, बदले के इख्तियार में होता है वो सबको मुचल देती है, कुचल देती है, हमारी क्या हैसियत है? तो अल्लाह की है सबकुछ और अल्लाह ने फैसला कर लिया है कि इन ज़ालिमों का पतन होगा, ये खत्म होंगे। इनके जो ज़ुल्म किए हैं, इन ज़ुल्मों का खात्मा इंशाअल्लाह ओखला से होगा, जामिया से होगा। हम जरिया बनेंगे इंशाअल्लाह और कहीं न कहीं से शुरुवात होती है। आज शाहीन बाग ने पूरी दुनिया को जगाने का काम किया है। इंशाअल्लाह।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो में हम “Breaking News Express” का वॉटरमार्क देख सकते है, इसी लोगो को ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर इस चैनल को ढूँढा जहाँ हमें इस ४५ सेकंड के वीडियो क्लिप का पूर्ण मूल वर्शन उपलब्ध मिला | २ फरवरी २०२० को अपलोड किया गया मूल वीडियो लगभग ६ मिनट का है जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “AMANULLAH KHAN, JAMIA MLA, WARNS ABOUT CAA, NRC & NPR” | इस वीडियो में वायरल वीडियो का हिस्सा 3 मिनट के बाद देखा जा सकता है |
इस वीडियो को सुनने के साथ ही, यह स्पष्ट है कि यह एक चुनाव प्रचार का भाषण है, जिसमें अमानतउल्लाह खान लोगों से वोट मांग रहे हैं | वे स्पष्ट रूप से कहते है कि
“इनके जो ज़ुल्म किए हैं, इन ज़ुल्मों का खात्मा इंशाअल्लाह ओखला से होगा, जामिया से होगा। हम जरिया बनेंगे इंशाअल्लाह और कहीं न कहीं से शुरुवात होती है |”
मूल भाषण में और क्लिप्ड वीडियो में विधायक अमानतुल्ला खान “जरिया” शब्द का उच्चारण करते है ना की “शरिया” |
फैक्ट क्रेस्सन्डो ने ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस के एडमिन Syed Wasi Imam से संपर्क किया, उन्होंने हमें स्पष्ट किया है कि जब विधायक अमानतुल्ला खान यह भाषण दे रहे थे तब वे वहां मौजूद थे | यह वीडियो भाषण उन्होंने ज़ाकिरनगर में दिया था | इस पुरे भाषण में उन्होंने कही भी शरिया शब्द का इस्तेमाल नही किया था |
उन्होंने फैक्ट क्रेस्सन्डो को एक वीडियो उपलब्ध कराते हुए अपनी इस बात का स्पष्टीकरण भी दिया है, जिसे आप नीचे देख सकते है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | ४५ सेकंड के वायरल वीडियो क्लिप में AAP के विधायक अमानतुल्ला खान को कही भी “शरिया” शब्द का इस्तेमाल करते हुए नही सुना जाता है, बल्कि उन्होंने “जरिया” शब्द का इस्तेमाल किया था | इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलाया जा रहा है |
Title:‘शरिया’ नहीं ज़रिया, अमानतुल्लाह खान के वीडियो को भ्रामक दावे से किया गया शेयर |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…