तेजी से साझा हो रहे इस विडियो में यह महिला अपने आप को आर्मी ऑफिसर की पत्नी बतातीं हैं और बीजेपी से अनुरोध करतीं हैं कि सैनिकों के बलिदान पर बीजेपी राजनीति न करे | विडियो के शीर्षक में दावा किया गया है कि यह महिला विंग कमांडर अभिनन्दन की पत्नी हैं | आइये देखते हैं सच क्या है |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
यह विडियो twitter और facebook पर काफ़ी साझा किया गया है |
तथ्यों की जांच:
तथ्यों की जांच करने के लिए हमने विंग कमांडर अभिनन्दन के परिवार का पता लगाया |
विकिबायो से हमें पता चला कि अभिनन्दन की पत्नी का नाम तनवी मरवाहा है | उनकी तस्वीर आप नीचे देख सकतें हैं |
साथ में हमें उनके पति अभिनन्दन व बेटे के साथ परिवार की तस्वीर भी मिली है, जो नीचे देखी जा सकती है |
इस तस्वीर तो देखने पर इस बात की पुष्टी होती है कि तनवी मरवाहा की शक्ल अभिनन्दन की पत्नी से मिलती है और विडियो में दिखने वाली महिला से नहीं मिलती है |
इसके बाद हमने पता लगाना शुरू किया की आखिर ये महिला है कौन | हमने फिर इस विडियो से स्क्रीनशॉट लिया और गूगल रिवर्स इमेज मे सर्च किया | इमेज अपलोड करने पर हमें 2 यूट्यूब विडियो मिले | विडियो के लिंक में क्लिक करने पर जब नीचे लिखे कमेंट्स देखे तो एक जगह पर हमने “Sirisha Rao” नाम लिखा पाया |
सिरिशा राव के नाम से और संशोधन करने पर हमें एक ट्विटर का यह अकाउंट बार बार दिखने लगा
https://twitter.com/SirishaRao12/ |
कई फैक्ट चेकर्स ने यह कहा कि सिरिशा राव आम आदमी पार्टी में स्वयंसेविका हैं और यह विडियो युवा देश ने साझा किया, जो की भारतीय युवा कांग्रेस का हिस्सा है | बताया जाने वाला ट्विटर पोस्ट व अकाउंट अब अस्तित्व में नहीं है | अन्य फैक्ट चेकर्स की रिपोर्ट पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें |
BoomlivePost | NavbharattimesPost | YahooNewsPost | IndiatodayPost |
अधिक संशोधन पर हमें “Sirisha Rao” का ओरिजिनल ट्विटर पोस्ट भी मिला |
विडियो देखने पर और इनका पहला पोस्ट पढने पर यह बात की पुष्टी होती है कि सिरिशा राव ने इस विडियो में साफ़ कहा है कि वह एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी हैं | विडियो के हेडलाइन लिखा है कि वें अभिनन्दन की पत्नी है | अभिनन्दन भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर हैं | लेकिन विंग कमांडर अभिनन्दन की पत्नी तनवी मरवाहा है और सिरिशा राव से उनकी तस्वीर मेल नहीं खाती है | इससे यह साबित होता है कि सिरिशा राव किसी आर्मी अधिकारी कि पत्नी तो हो सकती है लेकिन वह अभिनन्दन की पत्नी कतई नहीं है |
निष्कर्ष : ग़लत
तथ्यों की जांच से इस बात की पुष्टी होती है कि विडियो में बोलने वाली महिला विंग कमांडर अभिनन्दन की पत्नी नहीं हैं | यह पोस्ट गलत है | विडियो मे बोलने वाली महिला सिरिशा राव हैं |
Title:क्या अभिनन्दन की पत्नी ने संदेश दिया कि सैनिको के बलिदान पर बीजेपी न करे राजनीति? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…