Social

मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रोने का दावा फर्जी, वीडियो 3 साल पुराना है ….

जननायक जनता पार्टी के साथ भाजपा का गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने 12 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मनोहर लाल खट्टर  विधानसभा में रोते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि खट्टर , मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रो पड़े। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मोदी जी इन आंसुओं का हिसाब चुकता किया जायेगा।

ट्वीटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग-अलग कीवर्ड के साथ सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो का मूल वीडिय हमें मोजो स्टोरी नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 10 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है। 

जानकारी के अनुसार मनोहर लाल खट्टर एक महिला विधायक द्वारा ट्रैक्टर को खींचे जाने से भावुक हो गए थें।

वीडियो से जुड़े विवरण में लिखा है, “हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के ट्रैक्टर की सवारी करने और पार्टी की महिला विधायकों द्वारा उसे रस्सियों से खींचने के दृश्य पर भावुक हो गए।

उन्होंने राज्य विधानसभा में कहा, ”महिला विधायकों के साथ यह व्यवहार बंधुआ मजदूरी से भी बदतर था। अगर उन्हें विरोध करना था, तो महिला सदस्यों को ट्रैक्टर पर बैठना चाहिए था और उनके पुरुष समकक्षों को उसे खींचना चाहिए था। मैं पूरी रात सो नहीं सका। आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।

आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें ये स्पष्ट होता है कि मनोहर लाल खट्टर के भावुक होने वाले तीन साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 

बतादें कि मार्च 2021 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन  हरियाणा विधानसभा के सामने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्रैक्टर पर बैठकर प्रर्दशन कर रहे थें। प्रर्दशन में कांग्रेस  की एक महिला विधायक के साथ कुछ अन्य महिलाएं भी थीं। इस दौरान हुड्डा के ट्रैक्टर को महिलाओं ने खींचा था।  इसी घटना को लेकर खट्टर भावुक हो गए और कहा कि कोई भी पार्टी इस तरह से संवेदनहीन कैसे हो सकती है। 

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया-

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि खट्टर को करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी चल रही है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, मनोहर लाल खट्टर के भावुक होने वाले तीन साल पुराने वीडियो को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। 

Title:मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रोने का दावा फर्जी, वीडियो 3 साल पुराना है ….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago