२१ मई २०१९ को मोहमाया नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “ये हार्दिक सम्भावना क्या होता है | पंडित जी |” तस्वीर में हम एक बोर्ड को देख सकते है जिसके ऊपर लिखा गया है कि “प्रधानमंत्री बनने की हार्दिक संभावना, श्री अखिलेश यादव” साथ ही अखिलेश यादव की तस्वीर भी संलग्न किया गया है | इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अखिलेश यादव के प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना है जो बात बोर्ड पे लिखी देखी जा सकती है | यह तस्वीर सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट ४५ से ज्यादा प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
क्या वास्तव में अखिलेश यादव के प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना होने की बात बोर्ड पर लिखी गयी? हमने सुच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें कई फेसबुक के लिंक मिले जहाँ इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है | इस तस्वीर को कुछ असुरक्षित वेबसाइट ने भी साझा किया है | हमें ३ जनवरी २०१९ को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किए गए फोटो में बोर्ड पर कुछ अलग ही लिखा है | | होर्डिंग पर लिखा गया है कि “नव वर्ष की हार्दिक संभावना श्री अखिलेश यादव ” | पोस्ट में ऐसा प्रतीत होता है कि होर्डिंग पर संभावना शब्द के बजाय, शुभकामना लिखा जाना चाहिए था |
नीचे दिए गए फोटो की तुलना में दो होर्डिंग्स पर लिखे गए शब्द में अंतर स्पष्ट है | मूल तस्वीर के शब्दों के साथ फोटोशोप के माध्यम से छेड़छाड़ की गयी है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | मूल तस्वीर में लिखा गया है कि “नव वर्ष की हार्दिक संभावना श्री अखिलेश यादव” |
Title:क्या है अखिलेश यादव का प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना होने की बिल बोर्ड का सच |
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…