हाल ही में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी बागेश्वर धाम दर्शन के लिए नहीं गये थे।

मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ दिन पहले मुंबई के मीरा रोड इलाके में ‘दरबार’ लगाया था। इस दरबार के चलते सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है की अक्षय कुमार अपने पत्नी के साथ बागेश्वर धाम गए थे।
वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “अक्षय कुमार पहुंचे बागेश्वर धाम अपनी पत्नी से साथ।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से संपर्क करने से की, जिन्होंने हमें बताया की वायरल दावा गलत है। उन्होंने कहा कि “अक्षय कुमार और उनकी पत्नी अब तक बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए नहीं आये हैं। बागेश्वर धाम को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी कई गलत दावे किये जा रहे है।”
वायरल वीडियो कहा का है?
वायरल वीडियो में दिख रही महिला अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना नहीं बल्कि बल्कि वे बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर है। इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने यूट्यूब पर एक कीवर्ड सर्च किया, जिसके परिणाम से हमें कनक न्यूज़ के चैनल पर वायरल वीडियो 1 जून 2022 को अपलोड किया हुआ पाया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर पहुंचे सोमनाथ मंदिर।” इस वीडियो में वायरल वीडियो का हिस्सा भी देख सकते है।
गुजरात के सोमनाथ मंदिर के इस यात्रा के वीडियो को यशराज फिल्म्स और कई एंटरटेनमेंट मीडिया रिपोर्ट ने साझा किया था। रिपोर्ट के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने 31 मई 2022 को गुजरात के सोमनाथ मंदिर का दौरा किया। उससे पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने 30 मई 2022 को वाराणसी में गंगा पूजा की थी।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के पहले सोमनाथ मंदिर के दौरे का है। हालही में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी बागेश्वर धाम दर्शन के लिए नहीं गये थे। वायरल वीडियो में अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी नहीं बल्कि उनकी को-स्टार मानुषी छिल्लर है।

Title:क्या अक्षय कुमार अपनी पत्नी के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए पहुंचे?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
