Social

अमेरिकी एसोसिएशन संस्थान ने राम मंदिर को नहीं दान किए 12 नए स्वर्ण वाहन, दावा फर्जी….

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु हर रोज प्रभु रामलला का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। साथ ही भगवान को भेंट भी दे रहे हैं।  इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें सोने से बने 12 वाहन देखे जा सकते हैं। इन वाहनों में गज वाहन,गरुड़ वाहन, स्वर्ण सिंहासन कल्पवृक्ष स्वर्ण मॉडल मौजूद है। 

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सात समंदर पार अमेरिकन वासवी एसोसिएशन ने अयोध्या के राम मंदिर को 12 नए स्वर्ण वाहन दान किए हैं। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- NRI वासवी एसोसिएशन USA ने अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर में बालक राम के लिए 12 सोने के वाहन भेंट किए। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें वी6 न्यूज तेलगु नामक एक यूट्यूब चैनल पर हमें एक खबर मिली । जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे वाहनों को देखा जा सकता है। 

वीडियो को 21 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था।  जानकारी के मुताबिक, भद्राचलम में स्थित रामचंद्र स्वामी मंदिर को एनआरआई वासवी संघम ने 12 नए स्वर्ण दिव्य वाहन दान किए। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की पड़ताल की। परिणाम में हमें आंध्रज्योति में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार यह दान अमेरिका स्थित एनआरआई वासवी एसोसिएशन (एनआरआईवीए) नामक एसोसिएशन द्वारा किया गया था। 

एसोसिएशन ने भद्राचलम में स्थित श्री रामचंद्र स्वामी मंदिर को 67 लाख रुपये की लागत से 12 नए वाहन दान किए।

इस खबर को यहां और यहां भी देखा जा सकता है। 

अधिक जानकारी के लिए अयोध्या के राम मंदिर में संपर्क किया। राम मंदिर ट्रस्ट डेस्क के कर्मचारी आदित्य ने वायरल दावे का खंडन किया। उन्होंने हमें बताया कि यह फर्जी खबर है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अयोध्या राम मंदिर को अमेरिकी संस्थान की ओर से 12 स्वर्ण वाहन दान करने का दावा फर्जी है। यह दान अमेरिकन वासवी एसोसिएशन ने साल 2023 में तेलंगाना के भद्राचलम में स्थित श्री रामचंद्र स्वामी मंदिर को किए थे। इसका अयोध्या राम मंदिर से कोई संबंध नहीं है।

Title:अमेरिकी एसोसिएशन संस्थान ने राम मंदिर को नहीं दान किए 12 नए स्वर्ण वाहन, दावा फर्जी….

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

11 hours ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

24 hours ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

24 hours ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

1 day ago