सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफ़ी साझा की जा रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि ‘नरेंद्र मोदी ने कहा है कि “हिन्दुओं का भरोसा जीतने के लिए मुस्लिमों किसानों को मरवाना जरूरी था” और अमित शाह ने कहा है कि “कभी नहीं बनेगा राम मंदिर” |’ कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
हमने जांच की शुरुआत उपरोक्त पोस्ट मे किये गए दावे मे दर्शाए चित्र को यांडेक्स मे ढूंढकर की, जिसमे हमने उपरोक्त चित्र से हूबहू दिखने वाले दो चित्र का ट्वीट मिला |
पहले ट्वीट मे लिखा है कि यह बात कांग्रेस द्वारा फैलाई हुई महज़ एक अफ़वाह है और असलियत मे मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि “मुसलमानों का भरोसा जीतने के लिए हिन्दुओं पर गोलियां चलाना ज़रूरी था |”
इस हैडलाइन से जब हमने गूगल मे ढूँढा तो हमें कई समाचार पत्रिकाओं द्वारा प्रकाशित खबरें मिली |
नवभारत टाइम्स द्वारा दिए गए ख़बर में यह साफ़ लिखा था कि मुलायम सिंह यादव ने यह बात कही थी |
NavbharattimesPost | ArchivedLink
इस ख़बर से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त दावे मे दर्शाया गया नरेंद्र मोदी द्वारा यह वक्तव्य किया जाना, यह बात ग़लत है | यह बात दरअसल मुलायम सिंह यादव ने कही थी | इस सन्दर्भ में हमें ७ फ़रवरी २०१४ को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित ख़बर भी मिली, जो आप नीचे की स्क्रीन शॉट पर देख सकते है |
इस संशोधन के वक़्त हमें एक ट्वीट भी मिली, जिसमे मुलायम सिंह यादव के साथ साथ उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाये चित्र का एक और वर्णन मिला |
इस ट्वीट मे उपरोक्त पोस्ट से समान दिखने वाला पत्रिका का चित्र था, मगर अमित शाह की जगह अखिलेश यादव का नाम लिखा था |
इसके बाद हमने दावे अनुसार अखिलेश यादव द्वारा बोला गया वाक्य “कभी नहीं बनने देंगे राम मंदिर” हैडलाइन को गूगल मे ढूँढा तो हमें हिंदी न्यूज़18 द्वारा दी गयी ख़बर मिली |
ख़बरों में अखिलेश यादव द्वारा ओमपाल सिंह नेहरा को बर्खास्त करने की बात तो पता चली मगर कहीं भी उपरोक्त दावा नहीं मिला |
Hindi.news18Post | ArchivedLink
जब गूगल मे हमने अमित शाह द्वारा कहा गया उपरोक्त दावा “कभी नहीं बनेगा राम मंदिर” ढूँढा तो हमें भास्कर द्वारा किया गया फैक्ट मिला जिसमे उपरोक्त पोस्ट को ग़लत ख़बर बोलकर ख़ारिज किया है |
इन बातों से इस बात की पुष्टि ज़रूर होती है कि दावे के अनुसार अमित शाह ने ऐसी कोई बात नहीं कही है, मगर समाचार पत्रिका के दर्शाये गए दोनों मे से कोई भी वर्णन हमें नहीं मिले |
निष्कर्ष : ग़लत
हमारे द्वारा तथ्यों की जांच से यह बात साफ़ होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे किये गए दोनों दावे ग़लत है | ना ही अमित शाह ने कहा है “कभी नहीं बनेगा राम मंदिर |” और ना ही नरेंद्र मोदी ने यह कहा कि “हिन्दुओं का भरोसा जीतने के लिए मुस्लिमों किसानों को मरवाना जरूरी था |” नरेंद्र मोदी वाला दावा मुलायम सिंह यादव द्वारा किया गया वक्तव्य था और अमित शाह ने भी ऐसी कोई बात नहीं कही थी |
Title:क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने दिया था यह विवादित बयान? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…
दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …