
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में इस बार वोटिंग हुई है। अब सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल के नाम पर एबीपी न्यूज चैनल का एक ग्राफिक्स वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
वायरल स्क्रीनशॉट में उत्तर प्रदेश चौथे चरण में AIMIM- 25, बीजेपी – 16, सपा -09, बसपा -07, अन्य-02 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों में से AIMIM- 250, बीजेपी – 84, सपा -56, बसपा -12, अन्य -01 सीटें मिलने का दावा किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है, बस यही है सही एग्जिट पोल
इस वायरल स्क्रीनशॉट के साथ लिखा है कि, बस यही है सही एग्जिट पोल है।

फेसबुक पोस्ट । आर्काइव लिंक
एग्जिट पोल का यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया यूजर्स ज्यादा शेयर किया जा रहा है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
जांच की शुरुआत हमने कीवर्ड्स सर्च से की। परिणाम में हमे 7 मार्च 2022 को एबीपी न्यूज़ की यूट्यूब पर वायरल स्क्रीनशॉट की रिपोर्ट मिला। वीडियो में 1 मिनट 22 सेकंड पर असली टेम्पलेट को देखा जा सकता है। जिसमें बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के आंकड़ों पर जीरो लिखा हुआ है। ग्राफिक्स में कोई संख्या नहीं लिखी गई है।

याहांपे एबीपी न्यूज़ चैनल का पुरा वीडियो देखें । वीडियो के 1 मिनट 22 सेकंड पर वायरल स्क्रीनशॉट का असली टेम्पलेट को देखा जा सकता है।
बाद में हमें मिला टेम्पलेट और वायरल स्क्रीनशॉट का विश्लेषण किया। विश्लेषण में साफ देखा जा सकता है कि जिस जगह बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस,अन्य लिखा गाया है वाहां एडिट् कर AIMIM, बीजेपी , सपा, बसपा, अन्य लिख दिया गया है। साथ ही अलग अलग आंकड़ों के साथ पोल को एडिट किया गया है।

एबीपी न्यूज एग्जिट पोल। । । ।
एबीपी न्यूज का एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनती दिख रहा है। यूट्यूब वीडियो के 5 घंटे 9 मिनट 33 सेकंड पर एबीपी न्यूज का उत्तर प्रदेश एग्जिट पोल देखा जा सकता हैं। एबीपी न्यूज एग्जिट पोल के मुताबिक-
बीजेपी दल – 228 से 224 सीटें,
सपा दल– 132 से 148 सीटें
बसपा दल- 13 से 21 सीटें
कांग्रेस दल– 4 से 8 सीटें
अन्य – 02 से 06 सीटें
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि यूपी चुनाव से जोड़ कर वायरल किया गया ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट फर्जी है। एबीपी न्यूज के सर्वे में यूपी में इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की नहीं, बल्कि बीजेपी गठबंधन के चुनाव जीतने की संभावना जताई गई थी।

Title:क्या एबीपी न्यूज ने उत्तर प्रदेश में AIMIM दल जीतने का दावा किया है?
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
