वायरल वीडियो एडिटेड है जिसे रूस के लूना- 25 क्रैश के नाम से वायरल किया गया है।
रूस के मून मिशन को उस वक़्त बड़ा झटका लगा जब उसका अंतरिक्ष यान लूना-25 क्रैश हो गया। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस की तरफ से इसकी पुष्टि की गयी थी। जहां एजेंसी ने बताया था कि लूना-25 प्रपोल्शन मैनूवर के समय चंद्रमा की सतह से टकरा गया था। जिसके चलते ये क्रैश हुआ था। लूना-25 का क्रैश होना रूस के लिए इसलिए भी बड़ा झटका है क्यूंकि सन 1976 के बाद से यह पहला मिशन था जो रूस के लिए काफी महत्वपूर्ण था। सोवियत संघ के पतन के बाद रूस ने कोई भी लूनर मिशन लॉन्च नहीं किया था। बहरहाल इसकी को जोड़ता एक वीडियो सोशल मंचों पर साझा किया जा रहा है जिसके साथ ये दावा गया है कि ये लूना- 25 क्रैश के दुर्घटना के दृश्य है। 15 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चंद्रमा की सतह पर एक चीज गिरती है जिसके गिरने के बाद दुर्घटना प्रतीत होता है।वहीं कैप्शन में लिखा गया है कि “लूना -25 क्रैश वीडियो|”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने वायरल वीडियो से स्क्रीन शॉट ले कर निकली तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें sci tech daily की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया था कि एक रॉकेट चंद्रमा से टकराने जा रहा है, जिसके बाद नासा के चंद्र टोही ऑर्बिटर को सुलगते क्रेटर का एक नज़दीकी दृश्य मिलेगा। 3 मार्च 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल वीडियो को भी देखा जा सकता है जिसके नीचे कैप्शन में ये लिखा गया कि रॉकेट बूस्टर के चंद्रमा से टकराने का कलाकार का एनीमेशन। इससे ये पता चलता है कि वायरल वीडियो वास्तव में लूना- 25 के क्रैश होने का असली वीडियो नहीं है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हम आगे बढ़े जहां हमने नासा की आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट देखी। जो 20 जुलाई 2018 की तारीख़ में है ,इसमें नासा के उस साल 60 साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें नासा के विज्ञान विज़ुअलाइज़र एर्नी राइट द्वारा बनाए गए चंद्रमा के 3D वीडियो शामिल थे। इस वीडियो के साथ बताया गया है कि यह विज़ुअलाइज़ेशन नासा के चंद्र टोही ऑर्बिटर द्वारा कैप्चर किए गए चंद्रमा के दृश्यों के साथ-साथ क्लाउड डेब्यू की सबसे प्रसिद्ध रचना, क्लेयर डी ल्यून के मूड को पकड़ने का प्रयास करता है। ये वीडियो कुल 4 मिनट 48 सेकंड का है जिसमें वायरल वीडियो से मिलते हुए चाँद वाली सतह दिखाई देती है। इसे हम ऐसे समझ सकते हैं कि इस वीडियो में 2:10 सेकंड पर जो फ्रेम दिखाई देता है, वही वायरल वीडियो में है। वायरल वीडियो इस फ्रेम और एक अतिरिक्त तत्व का उपयोग करके बनाया गया था जो एक अंतरिक्ष यान जैसा प्रतीत हो रहा है।
हमने इसी वीडियो से वायरल वीडियो का मिलान किया जिसकी तुलना निम्न में देख सकते हैं। इससे हम स्पष्ट हो सकते हैं कि वायरल वीडियो लूना -25 क्रैश का नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जाँच के पश्चात् ये पता चलता है कि वायरल वीडियो में लूना -25 के दुर्घटना वाले दृश्य असली नहीं है। वायरल वीडियो एक संपादित वीडियो है जिसे सन्दर्भ के साथ फैलाया गया है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…