गणतंत्र दिवस के आते ही सोशल मीडिया पर अक्सर देशभक्ति के गाने को वायरल किया जाता हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल किया जा रहा है , जिसमें आमेरिकी टैलेंट शो में कुछ विदेशी डांसर को भारत के देश भक्ति गाना जय हो इंडिया गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमेरिका टैलेंट शो में भारत के देशभक्ति गीत पर डांस आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है –अमेरिका में एक टेलेन्ट शो में भारत के देशभक्ति गीत पर दिल को धड़का देने वाला अति सुंदर नृत्य ,रोंगटे खड़े हो जायेंगे
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो हमें ‘टॉप टैलेंट किड्स’ यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला।
चैनल में वायरल वीडियो को 0.36 सेकंड पर देखा जा सकता है। यहां पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि यूट्यूब में पोष्ट किया गया वीडियो का ऑडियो और वायरल वीडियो का ऑडियो अलग है। वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘जुरकोरा एरियल डांस ग्रुप गोल्डन बजर अमेरिकाज गॉट टैलेंट 2018।
कैप्शन के मुताबिक वीडियो में एक्रोबैटिक शो ग्रुप जुरकरोह का दुसरा सबसे अधिक वायरल ऑडिशन दिखाया गया है।
यहां से क्लू लेने के बाद हमने ‘जुरकोरा’ के बारे में सर्च किया। सर्च में अमेरिका गॉट टैलेंट फेसबुक अकाउंट मिला। जिसमें पूरा वीडियो मौजूद था। फेसबुक में अपलोड वीडियो में भी भारत देशभक्ति गाने पर नहीं डांस कर रहे है।
एक्रोबैटिक समूह ज़ुरकोराह की स्थापना 2009 में ब्राज़ीलियाई पीटरसन दा क्रूज़ होरा द्वारा की गई थी।
वायरल वीडियो और हमें मिली वीडियो का हमने विश्लेषण किया। जिससे साफ होता है कि वीडियो एडिट किया गया है।
फिर हमने वायरल वीडियो में बज रहे गाने के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि गाना जय हो इंडिया का है, जिसे विक्की पारेख ने गाया है।
इस गाने के ऑडियो को अमेरिका गॉट टैलेंट डांस वीडियो में इस्तमाल कर एडिट कर गलत दावे के साथ सेयर किया गया है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल वीडियो अमेरिकी टैलेंट शो का है। इस डांस वीडिय़ो में ‘जय हो इंडिया का गाना एडिट कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Title:अमेरिकी टैलेंट शो में भारतीय देशभक्ति गाने पर परफॉर्म का यह वीडियो एडिटेड है।
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…