False

गुजरात बाढ़ में बह कर आए मगरमच्छ के पुराने वीडियो को यूपी के शाहजहांपुर का बताकर वायरल……

मानसून के सीजन में देश के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं। इसी बीच सड़क पर मगरमच्छ दिखाई देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर इसे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का बता रहे हैं। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी के शाहजहाँपुर में आए बाढ़ में कई जगह मगरमच्छ निकले। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- शाहजहाँपुर में आए बाढ़ में कई जगह निकले मगरमच्छ”

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉर्ट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित मिली। ये खबर  4 अगस्त 2019 को प्रकाशित की गई थी। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो 5 साल पुराना है। 

प्रकाशित खबर के अनुसार, वडोदरा में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। वडोदरा के एक रिहायशी इलाके में मगरमच्छों के घुसने का मामला सामने आया था।

ये खबर हमें डेक्कन हेराल्ड में प्रकाशित मिली जिसे 2 अगस्त 2019 में देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक, विश्वामित्री नदी के उफना जाने के कारण सात मगरमच्छ शहर में आ गए। वन विभाग ने इनको नदी के किनारों से लग हुए क्षेत्रों राजमहल रोड और फतेहगंज से पकड़ा है।

द हिंदू की 24 अगस्त 2019 की रिपोर्ट में भी बड़ोदरा की गलियों में निकले मगरमच्छों के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से मिलते हुए विजुअल हैं। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पांच साल पहले गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के बाद मगरमच्छ आवासीय कॉलोनी में पहुंच गए थे। उसी घटना के वीडियो को अब यूपी के शाहजहांपुर का बताकर वायरल किया जा रहा है।

Title:गुजरात बाढ़ में बह कर आए मगरमच्छ के पुराने वीडियो को यूपी के शाहजहांपुर का बताकर वायरल……

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

8 hours ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

1 day ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

2 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

2 days ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

2 days ago