मऊगंज पुलिस अधिकारी नरेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश के रीवा में हुई पुरानी घटना के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं। आरोपी का नाम पंकज त्रिपाठी है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि यह एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा अपनी प्रेमिका को बेरहमी से मारने का दृश्य है। वीडियो में एक युवक खेत में एक लड़की को थप्पड़ और लात मारते दिख रहा है। वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में हिंदू लड़कियों को मुस्लिम से प्यार न करने की चेतावनी दी गई है। आइए पोस्ट में किए गए दावे की पुष्टि करते हैं।
वायरल पोस्ट के साथ लिखा है-एक और पापा की परी अब्दुल्ला पंचर वाले की चपेट में। जिन पापा की परियों को अब्दुल से प्यार करना हो वो देख लें की मुंह पर इतनें जोर की लात खा सकती है या नहीं…?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्चकिया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो ‘टाइम्स नाउ’ द्वारा प्रकाशित खबर में मिला। खबर 24 दिसंबर 2022 को प्रकाशित किया गया था।
खबर के मुताबिक घटना मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है।
इसके अलवा यह खबर यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
इन सभी समाचार में आरोपी का नाम रीवा जिले के ढेरा गांव के पंकज त्रिपाठी के रूप में बताया गया है।
पड़ताल में हमें जागरण में प्रकाशित खबर मिली। खबर के मुताबिक रीवा में प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने की बात की थी, जिसके बाद प्रेमी इतना भड़क गया कि उसने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका को बुरी तरह से पीट डाला। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। दोनों एक ही समुदाय से थे और घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
रीवा कलेक्टर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 25 दिसंबर 2022 को इस मामले के आरोपी पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई थी।
जिसमें लिखा गया है- युवती के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पंकज त्रिपाठी पिता कन्हैयालाल त्रिपाठी निवासी ग्राम कूड़ी के घर के अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा जेसीबी से गिराया गया।
एएनआई एमपी/सीजी/राजस्थान द्वारा किए गए ट्विट में रीवा एसपी ने घटना से जुड़े जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी के बीच संबंध थे और विवाद तब हुआ जब पीड़िता ने उससे शादी करने की मांग की। यहां पर भी आरोपी का नाम पंकज त्रिपाठी बताया गया है।
स्पष्टीकरण के लिए हमने रीवा के एसपी कार्यालय में संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि घटना रीवा के मऊगंज थाने की है। उन्होंने हमारी बात मऊगंज पुलिस अधिकारी नरेंद्र यादव से करवाई । नरेंद्र यादव हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा गलत है। पीड़िता द्वारा मऊगंज थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर आरोपी पंकज त्रिपाठी को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों एक ही समुदाय के थे।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। मध्य प्रदेश के रीवा में हुई पुरानी घटना के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं।
Title:मध्य प्रदेश में एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट का पुराना वीडियो अब सांप्रदायिक दावे के साथ साझा किया जा रहा है….
Written By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…