False

बाराबंकी के कॉलेज की परीक्षा में बेधड़क नकल करते छात्रों का पुराना वीडियो हाल के दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में चल रहे परीक्षा में नकल के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है।  वायरल वीडियो में एक परीक्षा केंद्र दिखाई दे रहा है, जिसमें छात्र परीक्षा के दौरान नकल कर रहे हैं जबकि एक शख्स वीडियो की लाइव रिकॉर्डिंग कर रहा है। वीडियो शेयर करते हुए इसे हाल का बताया जा रहा है और साथ ही योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ये है बाबा योगी का उत्तर प्रदेश जहां सरेआम परीक्षाओं में धांधली चल रही है।पेपर लीक तो छोड़िए, पैसा फेंक तमाशा देख चल रहा है।पता नहीं कहां जा रहा है हमारा देश। अब तो अनपढ़ों को officer और पढ़े लिखों की चपरासी बनाया जाएगा।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें 1 मार्च 2024 को आजतक की वेबसाइट पर छपी वीडियो न्यूज में दिखाई दिया। यहां पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इसके अनुसार, वीडियो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के परीक्षा केंद्र सिटी लॉ कॉलेज का है, जब लॉ की परीक्षा हो रही थी।   

प्रकाशित खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक परीक्षा केंद्र पर छात्र खुलेआम नकल कर रहे थे। वीडियो बनाने वाले शिवम का दावा है कि कॉलेज ने एडमिट कार्ड देने से इनकार कर दिया।  नकल करवाने के नाम पर उससे 50 हजार की रकम मांगी गई।  शिवम ने दूसरे कमरे से परीक्षा केंद्र पर हो रही चीटिंग का फेसबुक लाइव किया था। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। इसके अलावा इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। 

खबर के अनुसार बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। यहां शिवम सिंह नाम के एलएलबी के एक छात्र ने 27 फरवरी को पहली पाली में परीक्षा के दौरान हुई नकल को फेसबुक पर लाइव कर दिया था। 

वीडियो वायरल होने के बाद लॉ की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कॉलेज को छह साल तक के लिए परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने का फैसला भी सुनाया गया है।

 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बाराबंकी के कॉलेज की परीक्षा में बेधड़क नकल करते छात्रों के एक पुराने वीडियो को हाल का बताते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है।

Title:बाराबंकी के कॉलेज की परीक्षा में बेधड़क नकल करते छात्रों का पुराना वीडियो हाल के दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

6 hours ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

6 hours ago

पहलगाम घूमने गया ये कपल सही सलामत है, आतंकी हमले में नहीं गई है जान…

पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…

7 hours ago

चार साल पहले कोकेरनाग में हुए मुठभेड़ का वीडियो पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…

7 hours ago

लॉकडाउन के दौरान का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हालिया हमले के दावे से वायरल …

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…

3 days ago