आगजनी को दिखा रहा यह वीडियो महाकुंभ का नहीं, मिस्र में लगी आग का पुराना वीडियो है।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक बार फिर से बीते शनिवार को कई पंडालो में आग लगने की घटना सामने आई। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं थी। लेकिन दूसरी तरफ इसी आग लगने की घटना से जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जाने लगा, जिसमें सड़क पर भीषण आग लगी हुई दिखाई दे रही है। आग की चपेट में आकर कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक होती दिख रही हैं। यूज़र्स यह वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये आगजनी की घटना को दर्शाता यह वीडियो उसी महाकुंभ का है जिसमें 40-50 गाड़ियां जल गईं।
महाकुंभ बस स्टैंड में लगी आग 40 से 50 गाड़ी जल कर हुई राख अभी आग संत नहीं हुई है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 16 जुलाई 2020 को द टेलीग्राफ न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें हमें वायरल वीडियो वाले वही दृश्य मिले। इसके अनुसार, फुटेज में मिस्र के काहिरा के एक उपनगर में कच्चे तेल की पाइपलाइन टूटने के कारण लगी भीषण आग दिखाई गई है।
इससे हमें इतना पता चला कि वायरल वीडियो का महाकुंभ का नहीं है। फिर हमने और भी मीडिया रिपोर्टों को ढूंढना शुरू किया। हमें ग्लोबल न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो मिला। यह वीडियो 15 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था और जिसमें हमें वायरल क्लिप से मेल खाते विज़ुअल्स दिखाई दिए। जबकि साथ दी गई जानकारी के अनुसार मिस्र की शुकैर-मोस्टोरॉड कच्चे तेल की पाइपलाइन में भीषण आग लगी थी जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए थें।
हमारी पड़ताल में इस घटना से जुड़ी और भी वीडियो रिपोर्ट्स मिले। जिनमें बताया गया है कि इजिप्ट में क्रूड ऑयल की पाइपलाइन में आग लग गई थी। इसलिए वायरल वीडियो महाकुंभ में लगी आग का नहीं बल्कि मिस्र के काहिरा उपनगर में कच्चे तेल की पाइपलाइन में रिसाव के कारण लगी भीषण आग का ही है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि मिस्र के काहिरा में लगी भीषण आग के पुराने वीडियो को महाकुंभ 2025 का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Title:मिस्र का पुराना वीडियो प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने की घटना के रूप में गलत दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…