Social

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के  हाथ होने का आरोप लगाया है। साथ ही, बंगाल में उन लोगो की घुसपैठ करवाने के लिए बीजेपी और सीमा सुरक्षा बल को जिम्मेदार ठहराया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें बड़ी संख्या में कुछ मुस्लमान एक नाव पर सवार दिखाई दे रहे हैं। है।वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के मुसलमानों को नाव पर सवार होकर पश्चिम बंगाल आते हुए देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बांग्लादेश से मुल्ले पहुंच रहे है पश्चिम बंगाल,मोदी सरकार अब तो राष्ट्रपति शासन लागू करो🤔

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो से मिलता हुआ एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। 

यहां पर वीडियो को 29 फरवरी 2024 में अपलोड़ किया गया है। जिससे  ये साफ है कि वीडियो साल 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है।

जांच में हमें एक फेसबुक वीडियो भी मिला। जिसमें लिखा था- Charmonai Annual Mahfil, जब गूगल पर इसे सर्च किया गया तो पता चला कि चरमोनाइ वार्षिक महफ़िल एक बड़ी धार्मिक सभा है, जो बांग्लादेश में होती है।

https://www.facebook.com/reel/347895198237142

इसके अलावा हमें 28 फरवरी 2024 को एक फेसबुक पर प्रकाशित   पोस्ट्स में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला। यहां पर वायरल वीडियो वाली नाव के अलग एंगल से बने वीडियो भी मौजूद हैं।सभी पोस्ट्स में नावों के इस काफिले को बांग्लादेश के चार मोनाई का बताया गया है.  

https://www.facebook.com/reel/717570020489222

चरमोनाइ वार्षिक महफ़िल, बांग्लादेश-

चार मोनाई बांग्लादेश के बारिसल जिले का एक इलाका है, जहां हर साल चार मोनाई इज्तिमा होता है। इस तीन-दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लेने के लिए बड़ी संख्या में मुसलमान नाव पर सवार होकर नदी के रास्ते से आते हैं। साल 2024 में ये इज्तिमा 26 से 28 फरवरी तक चला था।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि,  नाव पर बैठे मुस्लिमों का वीडियो पुराना है। वायरल वीडियो बांग्लादेश का है और नाव पर बैठे ये लोग भारत नहीं आ रहे थें बल्कि इज्तिमा के लिए जा रहे थें।

Title:क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…

3 hours ago

अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का यह इंटरव्यू नहीं,  स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से वायरल…

यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही  होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …

4 hours ago

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

4 hours ago

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

1 day ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago