Political

क्या भाजपा नेता रेखा आर्य ने ‘हमारी भूल कमल का फूल’ ऐसा बैनर पे लिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को फोटोशोप के माध्यम से छेड़छाड़ किया गया है | मूल तस्वीर में हम देख सकते है कि रेखा आर्य ने दीवार पर “अब की बार 60 पार” लिखा गया है |

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे राजीव आर्य के भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए है | इस घटना को मद्देनज़र रखते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को साझा किया जा रहा है कि जिसमें हम उत्तराखंड की भाजपा सरकार की मंत्री रेखा आर्य को दीवार पर “हमारी भूल, कमल का फूल” लिखते हुए देख सकते है | 

इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड के भाजपा मंत्री रेखा आर्य ने भी पार्टी के खिलाफ चली गयी है | जिसके कारण वे दीवारों में भाजपा विरोधी पेंटिंग बना रहे है |

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “भाजपा सरकार की बाल विकास मंत्री रेखा आर्य जी। देर आये दुरुस्त आए।” (शब्दशः)

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें  रेखा आर्य के आधिकारिक फेसबुक पेज पर १० अक्टूबर २०२१ को अपलोड की हुई एक तस्व मिली | इन तस्वीरों को देखने पर हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को फोटोशोप के माध्यम से छेड़छाड़ किया गया है | 

मूल तस्वीर में हम देख सकते है कि रेखा आर्य ने दीवार पर “अब की बार 60 पार” लिखा गया है | इस पोस्ट के कैप्शन के अनुसार उन्होंने भाजपा उत्तराखण्ड के बूथ स्तर पर दीवार लेखन कार्यक्रम अभियान के तहत कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया था । मूल तस्वीर से “अब की बार 60 पार” को हटाकर “हमारी भूल कमल का फूल” जोड़ दिया गया है | मूल तस्वीर में लिखे गये नारे का मतलब यह है कि भाजपा ने इस बार उत्तराखंड में 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है |

नीचे आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर और मूल तस्वीर की तुलना देख सकते है जिससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किया गया है | मूल तस्वीर में हम भाजपा नेता रेखा आर्य को दीवार पर “अबकी बार 60 पार” लिखते हुए देख सकते है |

आगे एक कीवर्ड सर्च के माध्यम से हमें नेशनल फ्रंटियर के वेबसाइट पर एक खबर मिली जिसके अनुसार उत्तराखंड में भाजपा ने ७ से १६ अक्टूबर तक दीवार लेखन का कार्यक्रम करने वाले है जिसके चलते भाजपा के प्रत्तेक बूथ में कम से कम ५ दीवारों पर लेखन करते हुए प्रचार करेंगे |

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल हो रहे तस्वीर को फोटोशोप के माध्यम से एडिट किया हुआ पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करते हुए भ्रामक संदेश के साथ साझा किया जा रहा है | मूल तस्वीर में हम रेखा आर्य को दीवार पर “अब की बार 60 पार” लिखा हुआ है |

Title:क्या भाजपा नेता रेखा आर्य ने ‘हमारी भूल कमल का फूल’ ऐसा बैनर पे लिखा?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: Altered

Recent Posts

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

14 hours ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

2 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

2 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

2 days ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

2 days ago