इस वीडियो में दिख रही महिला जिला कलेक्टर नहीं है। किश्तवाड़ की जिला विकास पार्षद है। इस बात की पुष्टि हमने किश्तवार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप हिजाब पहनी हुई एक महिला को दो पुलिस अफ्सरों के साथ गाड़ी पर खड़े रहकर जाते हुये देख सकते है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही मुस्लिम महिला कलेक्टर है और वो हिजाब पहनकर स्वतंत्रता दिवस के समारोह में भाग ले रही है। इसको शेयर करते हुये लोग निंदा कर रहे है और सवाल उठा रहे है कि जिला कलेक्टर हिजाब पहनकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल कैसे हो रही है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“आने वाला समय बहुत भयावह है, यह आप इस वीडियो से समझिये। ये लोग नियम कानून को ताक पर रखते हैं, सोचिये जब इनकी सरकार होगी तब हिन्दुओ का क्या हाल होगा। अभी भी समय है हर हिन्दु को एकजुट होकर सनातन छवि वाली पार्टी को सपोर्ट करें ताकि इन लोगो का सपना चूर चूर हो जाए। वीडियो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे किसी इस्लामिक देश की नहीं, हमारे प्यारे देश की है क्या इसकी अनुमति है? मुस्लिम कलेक्टर साहिबा हिजाब पहनकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग ले रही हैं।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को ध्यान से देखने पर उसमें हमने फास्ट न्यूज़ लिखा हुआ देखा। उसको ध्यान में रखते हुये हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो फास्ट न्यूज़ नामक पेज पर 15 अगस्त को इसका मूल वीडियो और लंबा वर्जन देखने को मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि वीडियो में दिख रही महिला का नामक साइमा परवीन लोन है जो किश्तवाड़ जिले की वाइस चेयरपर्सन है। उन्होंने किश्तवाड़ के चैगान मैदान में स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने इतिहास में पहली बार हिजाब पहनकर किश्तवाड़ की जनता को संबोधित किया।
इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें किश्तवाड़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ट्वीटर हैंडल पर किश्तवाड़ में हुये स्वतंत्रता दिवस के समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियो देखने को मिले। उसमें आप वायरल वीडियो में दिख रही हिजाब पहनी हुई महिला को देख सकते है। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि किश्तवाड़ के चौगान मैदान में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इसके बाद हमने किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलिल पोसवाल से संपर्क किया और उनसे इस महिला के बारें में बात की। उन्होंने हमें बताया कि “यह दावा गलत है। वीडियो में दिख रही महिला कलेक्टर नहीं है। वे निर्वाचित जिला विकास पार्षद और जिला विकास परिषद की उपाध्यक्ष भी है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में दिख रही महिला कलेक्टर नहीं है। वे किश्तवाड़ की जिला विकास पार्षद है और वो जिला विकास परिषद की उपाध्यक्ष भी है। जो एक निर्वाचित महिला है।

Title:वायरल वीडियो में हिजाब में दिख रही महिला कलेक्टर नहीं है, वो किश्तवाड़ की जिला विकास पार्षद है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
