International

क्या हर्बल डाईबिटिक पैच मधुमेह (डायबिटीज) के लिए लाभदायक है ? जानिये सच |

यह चित्र हमने MedicalNewsToday से प्रतिनिधित्व के लिए लिया है |

व्हाट्सएप पर एक यूजर से तथ्य-जांच के लिए एक अनुरोध प्राप्त हुआ | मैसेज मे एक विडियो में यह दावा किया गया है कि यह हीलिंग पैच मधुमेह को नियंत्रित करने, ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है ! कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |

फैक्ट चेक के लिए मिले इस मैसेज को जब हमने अन्य सोशल मीडिया मे ढूँढा तो हमें नीचे दर्शाया गया फेसबुक पोस्ट मिला |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:  

FacebookPost | ArchivedLink

तथ्यों की जांच:

हमने जांच की शुरुआत गूगल मे इस सन्दर्भ में ढूंढकर की | आइये देखतें है क्या है मधुमेह (डायबिटीज) और इसके क्या इलाज है |

डायबिटीज (मधुमेह) शरीर मे शुगर की मात्रा के अनियंत्रण के कारण होता है | जब अग्न्याशय (पैंक्रियास) के कार्य पद्धती में कोई भी अड़चन पैदा होती है और इन्सुलिन के उत्पादन में गड़बड़ होती है, तब शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है | इसे नियंत्रित रखने के लिए इन्सुलिन का इंजेक्शन या दवाई लेनी पडती है |

डायबिटीज (मधुमेह) के विभिन्न प्रकार :

Type 1 diabetes – जब हमारी Pancreas (अग्न्याशय) इंसुलिन नहीं बना पाती, तब टाइप-१ डायबिटीज की शुरुआत होती है | इसमें रोगी को अपने खून में ग्लूकोज का लेवल नार्मल बनाये रखने के लिए समय-समय पर इंसुलिन के इंजेक्शन लेने पड़ते हैं |
Type 2 diabetes – टाइप-२ डायबिटीज में शरीर के अन्दर इन्सुलिन का निर्माण तो होता है पर वह शरीर की आवश्यकता के अनुसार नहीं होता | दुनियां भर में सबसे ज्यादा लोग इसी प्रकार के मधुमेह से पीड़ित है | यह अनुवांशिक भी हो सकती है और मोटापे के कारण भी |
Gestational Diabetes – यह बीमारी गर्भवती महिलाओं को होती है और जिनको पहले कभी मधुमेह ना हुआ हो | ऐसा गर्भावस्था के दौरान खून में ग्लूकोज़ (Blood Sugar Level) अधिक होने की वजह से होता है |

और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

idf.orgPost | ArchivedLink

हर्बल डाईबिटिक पैच का सच!!

फिर हम उपरोक्त पोस्ट के दावे मे उल्लेख किये गये वेबसाइट पर गए, जहाँ से यह विडियो साझा किया गया है |

http://www.theictm.org/big-diabetes-lie

इस वेबसाइट पर संशोधन के दौरान सबसे नीचे हमें एक नोट मिला जिसमे लिखा है कि “इन बयानों का मूल्यांकन खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) द्वारा नहीं किया गया है | यह उत्पाद किसी भी बीमारी का निदान, उपचार, इलाज या रोकथाम करने के लिए नहीं है | कृपया ध्यान दें: इस साइट पर सामग्री केवल सूचना के प्रयोजनों के लिए प्रदान की गई है और चिकित्सा सलाह नहीं है | कोई भी आहार या व्यायाम कार्यक्रम शुरू करने से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें |”

“These statements have not been evaluated by the Food and Drug Administration. This product is not intended to diagnose, treat, cure, or prevent any disease. Please Note: The material on this site is provided for informational purposes only and is not medical advice. Always consult your physician before beginning any diet or exercise program.”

वेबसाइट के नीचे दिए गए इस लेख से इस वेबसाइट मे किया गया दावा गलत ठहरता है क्योंकि, अगर यह पैच FDA द्वारा मूल्यांकन नहीं की गयी है तो इसकी कोई वैधता नहीं रहती है |

हमने फिर उपरोक्त विडियो में बताये जाने वाले डॉक्टरों के नाम को जब गूगल में ढूँढा तो हमें इस विज्ञापन के लिंक्स के अलावा और कोई भी जानकारी नहीं मिली | इससे भी उपरोक्त विडियो मे किये गए दावे का खंडन होता है क्योंकि, अगर विडियो में उल्लेख किये गए डॉक्टर विश्व प्रसिद्ध हैं तो उनके बारे में कोई जानकारी मिलना अनिवार्य है |

हमारे द्वारा किये गए इस संशोधन से यह पता चलता है कि उपरोक्त विडियो में किया गया दावा “यह हीलिंग पैच मधुमेह को नियंत्रित करने, ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है !” ये बात ग़लत पाई जाती है , हालाँकि जिन प्राकृतिक प्रदार्थों का उपयोग इस पैच में किया गया है उनका सेवन कुछ हद तक मधुमेह के लिए लाभदायक हैं, परंतु पूर्ण रूप से मधुमेह से निजाद दिलाना व ऐसे विडीओ बना सोशल मीडिया पर साझा करना भ्रमकता फैलता है।

हमने इस विडीओ में किए हुए दावे के बारे में हमने डॉ. अमित गुप्ता (MBBS, DNB, CCEBDM) (diabetologist) से बात की, उनके अनुसार किसी भी मधुमेह पैच  ने अभी तक पूरी तरह से Type-2 डायबिटीज के इलाज रूप में सफलता प्राप्त नहीं की है | डायबिटीज पैंक्रियास के इन्सुलिन तैयार करने की क्षमता कम या खराब हो जाने के वजह से होता है | Type-2 डायबिटीज के इलाज के लिए नियंत्रित और नियमित अनुशासन व आहार की सबसे बड़ी आवश्यकता होती है | इसके अलावा नियमित जांच और उसके रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर द्वारा दवाइयों की मात्रा निर्धारित की जाती है | जहाँ तक हर्बल पैच की बात है, तो ये पैच न तो कोई वैज्ञानिक संशोधन व न किसी सरकारी उपक्रम द्वारा मान्यता प्राप्त है, इनका इस्तेमाल शरीर को हानि पहुँचा सकता है।

कुछ और तथ्य जो इस वेब्सायट को जाँचने पर पता चलते हैं।

१) ये वेब्सायट व इसपे बिकने वाले प्रोडक्ट FDA अप्रूव्ड नहीं है, जो की इनकी वेब्सायट के डिस्क्लेमर  में दिया गया है।

२) वेब्सायट में कहीं भी इस संस्था का पता नहीं दिया गया है, वेब्सायट के टर्म्ज़ और कंडिशंन के १० वें क्लोज़ में हमें ये ज्ञात होता है कि ये वेब्सायट  ब्रिटिश वर्जिन आइलेड्स के क़ानूनों के अंतर्गत काम करती है।

)वेब्सायट के डिस्क्लेमर में ये साफ़ किया गया है कि ये वेब्सायट अपने किसी कंटेंट के द्वारा हुए नुक़सान कि कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है,और इनके प्रॉडक्ट्स व सलाह व्यतिगत रिस्क पे ही लिया जाना चाहिए।

उपरोक्त विडीओ मैं जिस हर्बल मधुमेह पैच को बेचा जा रहा है वो, ना तो किसी आधिकारिक संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त है और ना ही सरकारी FDA अप्रूव्ड है, वेब्सायट की टर्म्ज़ व डिस्क्लेमर में ये साफ़ तौर पे केवल व्यतिगत रिस्क पे लेने की सलाह है, और इसके इस्तेमाल से अगर किसी प्रकार की छति पहुँचती है तो उसकी ज़िम्मेदारी छति पहुँचने वाले व्यक्ति की ही होगी।

निष्कर्ष : ग़लत

तथ्यों की जांच से इस बात की पुष्टि होती है कि उपरोक्त पोस्ट में दिए गए विडियो मे किया गया दावा “यह हीलिंग पैच मधुमेह को नियंत्रित करने, ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है !” ग़लत हैं | उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा इस खुद पोस्ट का वेबसाइट ही खारिज करता है कि यह उत्पाद किसी भी बीमारी का निदान, उपचार, इलाज या रोकथाम करने के लिए नहीं है |

 

 

 

Title:क्या हर्बल डाईबिटिक पैच मधुमेह (डायबिटीज) के लिए लाभदायक है ? जानिये सच |

Fact Check By: Nita Rao

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago