२१ मार्च २०१९ को सलमान मलिक नामक एक युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की | पोस्ट के साथ एक विडियो व एक तस्वीर संग्लित की गई है | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “पबजी गेम को बहिष्कार कर देना चाहिए | इस गेम को प्रतिबंधित कर दीजिये | पब जी खेलने वालों इस फोटो और विडियो को ठीक से देखो, ताकि आप कितना बड़ा गुनाह कर रहे हो वो आपको खुद को भी मालूम हो | जितना हो सके इस पोस्ट को शेयर कीजिये |” इस विडियो में हम दो लड़कों को पब जी के नए अपडेट के बारें में जानकारी देते हुए देख सकते है | उन्होंने अपनी पहचान देते हुए कहा कि वह अहमदनगर, महाराष्ट्र से है | उन्होंने विडियो में यह अनुरोध किया कि पबजी नामक गेम को डिलीट कर दीजिये क्योंकि इसके नए अपडेट में उन्होंने एक डब्बे को मक्का के काबा का रूप दिया है | वे कहते है कि यह इस्लाम का सबसे पवित्र स्थल है और गेम में उसकी बेइज्जती हो रही है | इसीलिए वो गेम को डिलीट करने को कह रहे है | इस पोस्ट से साथ एक तस्वीर भी संग्लित है, जिसमे मक्का में स्थित काबा के तस्वीर के साथ गेम के स्क्रीनशॉट की तुलना की है | इस तस्वीर के ऊपर “पबजी को डिलीट करो” लिखा गया है | यह पोस्ट काफ़ी चर्चा में है व तेजी से साझा की जा रही है | हमारें द्वारा फैक्ट चेक किये जाने तक इस पोस्ट ने लगभग ९१००० प्रतिक्रियाएं प्राप्त की है |
चूँकि यह पोस्ट धार्मिक आस्था से जुडी है तथा वीडियो नए अपडेट पर गंभीर सवाल उठाता है, इसीलिए हमने सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि…
फेसबुक पर वायरल किये गए इस विडियो को ध्यान से देखने पर हमें पता चलता है कि इन दो लड़कों ने अपने फ़ोन पर एक विडियो को प्ले करके हमें गेम का नया अपडेट दिखाया है | फेसबुक का विडियो ‘टिकटोक’ नामक एक विडियो ऐप के माध्यम से बनाया गया है जिसके ऊपर हमें “बशीर पठान ६९” यह नाम दिखता है | गूगल पर नाम सर्च करते ही वो हमें ‘टिकटोक’ के इस अकाउंट पर ले जाता है | इस अकाउंट में हमें उनके द्वारा प्ले किया गया विडियो मिला | विडियो किसी अमन शेख़ ८७३ के अकाउंट से स्क्रीनरेकॉर्ड किया गया है | विडियो में १८ वे सेकंड पर इस डीब्बे का नाम “बर्थडे क्रैट” दिख रहा है | इस बर्थडे क्रैट आप्शन के नीचे लिखा गया है कि “एक इवेन्ट आइटम जो आपके बैकपैक में कोई जगह नहीं लेता है” |
फेसबुक पर वायरल विडियो में हम इस आप्शन को नहीं देख सकते है क्योंकि उस विडियो को फ़ास्ट फॉरवर्ड करके दिखाया गया था | विडियो में ४७ सेकंड पर यह क्रैट हमें ज़ूम वर्शन में नजर आता है | हमने उस बर्थडे क्रैट की बारीकी से जांच की |
पबजी के इस बर्थडे क्रैट के बारे में गूगल सर्च करने से हमें पता चला कि यह अपडेट पबजी के पहली एनिवर्सरी पर लाया गया था | २० मार्च २०१९ को पबजी को एक साल हो गया जिसके बारे में उन्होंने पबजी मोबाइल के अधिकारिक अकाउंट से ट्वीट भी किया था |
यू-ट्यूब में हमें पबजी के बर्थडे को लेकर नए अपडेट की विडियो मिली | इस विडियो को २० मार्च २०१९ को रियल ट्रिक्स नामक यू-ट्यूब यूजर द्वारा अपलोड किया गया था | विडियो ४ मिनट २३ सेकंड की है |
इस विडियो में १ मिनट ४४ सेकंड पर हम बर्थडे क्रैट नामक नए अपडेट को देख सकते है |
यह क्रैट १ मिनट ४८ सेकंड पर फिर से नज़र आता है जहाँ हम एक काले रंग का डिब्बा देख सकते है जिसमे इन्द्रधनुष रंग के पट्टे देखे जा सकते है |
हमने मक्का के काबा के साथ इस बर्थडे क्रैट के तस्वीर की तुलना की | हमने पाया कि मक्का में स्थित काबा का रंग काला है व उसमे सुनहरे रंग का पट्टा देखा जा सकता है | पबजी के गेम में दिखाया गया बर्थडे क्रैट काले रंग का है व उसमे इन्द्रधनुष रंग का पट्टा देखा जा सकता है | गेम में कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया गया है कि यह मक्का का काबा है | हमें साफ़ साफ़ नज़र आता है कि इसका नाम बर्थडे क्रैट है |
इस नए अपडेट से मुस्लिम समुदाय में नाराजगी पैदा हुई क्योंकि यह उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा था | यह एक वैश्विक मुद्दा बन रहा था | लोगों ने इसे आक्रामक बताया क्योंकि काबा दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र स्थान है | सोशल मीडिया पर यह बात काफ़ी अलग अलग तरीके से साझा की जा रही है व पबजी गेम को डिलीट करने का अनुरोध करते हुए विडियो वायरल हो रहे है | यही कारण है कि पब जी कारपोरेशन ने अपने बर्थडे क्रैट को फिर से डिजाइन करने का उल्लेख करते हुए समझदारी से ट्वीट किया व उन्होंने समानता के लिए माफी मांगी |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | पोस्ट में दिखाया गया डिब्बा असल में पब जी गेम का बर्थडे क्रैट है |मक्का में स्थित काबा व इस बर्थडे क्रैट में बिलकुल भी समानता नहीं है | किया गया दावा कि यह अपडेट मुस्लिमों का पवित्र स्थल, मक्का के काबा की बेइज्जती करने के लिए बनाया गया है, गलत है | विवाद बढ़ने पर कंपनी ने जरूरी बदलाव किए है |
Title:पबजी गेम में कथित तौर पे इस्तेमाल काबा की तस्वीर का सत्य |
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…