Political

क्या राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अडानी के लिए काम कर रहे है?

इस वीडियो में राहुल गांधी अडानी की बात नहीं कर रहे है। वो भाजपा के मुख्यमंत्रियों की बात कर रहे है। 

हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी चुनाव के चलते छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए थे। वहाँ उन्होंने जो सभा की थी उसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें कहते हुए सकते है कि “आप किसानों के जेब में से पैसा छिन्ने के लिये कानून लाये थे। आप अड़ानी जी को पैसा देने के लिये कानून लाये थे। और आप 24 घंटा अडानी जी की मदद करते रहते हो और यहाँ पर आपके जो मुख्यमंत्री है वो भी अडानी जी के लिये काम करते है। हम किसानों के लिये, मज़दुरों के लिये, छोटे व्यापारियों के लिये, युवाओं के लिये काम करते है ये फर्क है।“ इसके साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ऐसा कह रहे है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अडानी के लिये काम करते है। इसमें यह भी बताया गया है कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में रैली को संबोधित कर रहे थे तभी कांग्रेस के मुख्यमंत्री बघेल के लिए उन्होंने यह कहा।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “थोड़ा हंस भी लो, इस राज्य के सीएम अडानी के लिए काम करते हैं- राहुल गांधी।” वह छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित कर रहे थे और कांग्रेसी भूपेश बघेल राज्य के सीएम हैं।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो 29 अक्टूबर को वन इंडिया हिंदी के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव का है। आप इसमें वायरल क्लिप को देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें राहुल गांधी कह रहे है, नरेंद्र मोदी की सरकार ने अडानी के 14 लाख करोड़ रूपये का कर्ज़ा माफ किया है। वो सवाल कर रहे है कि भाजपा ने कौन से राज्य में किसानों का कर्ज़ा माफ करके दिखाया है। और कहा कि एक स्टेट नहीं मिलेगा जिसमें कर्ज़ा माफ हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का सीधा अड़ानी के साथ रिश्ता है, खदाने दे दी, एयरपोर्ट दे  दिए, पोर्ट दे दिए, किसान के कानून बना दिए । फिर वे बोले कि मोदी किसानों से कहते है कि वे उनके लिए फायदा करना चाहते है इसलिये वे किसान बिल लाये है। सोचते है किसान को कोई समझ नहीं है। फिर उन्होंने कहा कि आप किसानों की जेब में से पैसा छिनने के लिए कानून लाये थे। आप अडानी जी को पैसा देने के लिए कानून लाये थे। और आप 24 घंटा अडानी जी की मदद करते रहते हो और यहाँ पर आपके जो मुख्यमंत्री है वो भी अडानी जी के लिये काम करते है। हम किसानों के लिये, मज़दुरों के लिये, छोटे व्यापारियों के लिये, युवाओं के लिये काम करते है ये फर्क है। 

वायरल वीडियो में जो बात राहुल गांधी कह रहे है उसके पहले वे भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बता कर रहे थे। और जब उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी अडानी के लिये काम कर रहे तो उनका मतलब भाजपा के मुख्यमंत्री से था। वे भूपेश बघेल के बारे में बात नहीं कर रहे थे। हम कह सकते है कि मूल वीडियो को काटकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है। 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावे में पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो अधूरा है। इसमें राहुल गांधी भूपेश बघेल के बारे में नहीं बल्की भाजपा के मुख्यमंत्री के बारे में बात कर रहे थे।

Title:क्या राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अडानी के लिए काम कर रहे है?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago