Political

CLIPPED VIDEO: क्या सलूम्बर जिले का उद्घाटन कुरान की आयत पढ़कर हुआ है?

यह वीडियो अधूरा है। इसके मूल वीडियो में आप देख सकते है कि कार्यक्रम की शुरुआत में हवन किया गया और फिर सभी धर्मों के धर्मुरुओं ने मंच पर अपनी- अपनी प्रार्थना की। 

हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में उनके राज्य में 19 नये जिलों की घोषणा की। जिसके बाद नये जिले सलूम्बर के उद्घाटन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि मंच एक मौलवी माइक में कुरान की आयत पढ़ रहे है और सलूम्बर जिले के उद्घाटन के बारे में बोल रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि सलूम्बर जिले का उद्घाटन कुरान की आयत पढ़कर किया गया है। इसको शेयर कर अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर तंज कसा जा रहा है कि मुस्लिम धर्म प्रार्थना कर उनके राज्य में एक जिले का उद्घाटन किया गया है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “लो जी गहलोत राज में मंत्रोच्चार के साथ सलूंबर जिले का शुभारम्भ ये रही इसके उद्घाटन की झलक देखिए। और अपने भविष्य को सोचिए।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इस समारोह की रिपोर्ट दे रहा एक वीडियो सलूम्बर न्यूज़ नामक चैनल पर 7 अगस्त को प्रकाशित मिली। उसमें इस कार्यक्रम का घटनाक्रम बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उद्घाटन समारोह धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ। राजस्थान सरकार के उर्जा मंत्री ने अधिकारियों के साथ यज्ञ में आहुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। गणपति भगवान की पूजा की गयी। इसके बाद जिले के कलेक्टर ने सब का स्वागत किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल बटन दबाकर जिले का उद्घाटन किया। गौर करें कि इसमें बताया गया है कि मंच पर सभी धर्मों के धर्मगुरु मौजूद थे। सभी गुरुओं ने एक- एक कर नये जिले के सुख समृद्धि की कामना की। सबसे पहले हिंदू गुरु आगे आये, उनके बाद सिख गुरु और फिर मौलवी। आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि सलूम्बर के उद्घाटन से पहले वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ हवन में आहुति दी गयी व पूजा- अर्चना की गयी। मंच पर हिंदू गुरु बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर अच्युतानन्द महाराज, मुस्लिम धर्मगुरु यामिन कादरी, बोहरा समाज के इशाक मोमानी, प्रकाशानंद महाराज आदि धर्मगुरुओं ने भी आभार जताया।

आर्काइव लिंक

इसमें स्पष्ट तौर से बताया गया है कि उद्घाटन समारोह में हवन भी हुआ था और सभी धर्मों के गुरुओं ने प्रार्थना की थी।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ पूरा कथन नहीं किया गया है। यह वीडियो अधूरा है, पूरे वीडियो में आप देख सकते हो कि सारे धर्मों के गुरुओं ने मंच पर एक- एक कर प्रार्थना की थी। कार्यक्रम की शुरुआत हवन कर हुआ था।

Title:CLIPPED VIDEO: क्या सलूम्बर जिले का उद्घाटन कुरान की आयत पढ़कर हुआ है?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

10 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

2 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago