यह वीडियो अधूरा है। भगवंत मान ने मज़ाक में बोला था कि अगर किसी को बुरा लगा हो तो उनसे माफी मांग ले।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का फिर एक बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया जा रहा है। उसमें आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि अगर किसी की शान के खिलाफ कोई लफ्ज़ उनके मूँह से निकल गया हो तो वो आदमी उनसे जाकर माफी मांग ले।
इस वीडियो को इंटरनेट पर लोग भगवंत मान का मज़ाक उड़ाते हुये वायरल कर रहे है। वे उनपर तंज कस रहे है कि शराब पीकर भाषण नहीं देना चाहिये।
वायरल हो रहे पोस्ट को आप नीचे देख सकते है।
Read Also: क्या मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बोला कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बिना ड्राइवर की बस की तरह है; जानिए सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरूवात हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो 9 सितंबर को द ट्रिब्यून के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसमें 27.22 मिनट से लेकर आखिरी तक आप वायरल क्लिप को देख सकते है।
उसमें बताया गया है कि भगवंत मान ने कहा कि उनके भाषण में उन्होंने अगर किसी की शान के खिलाफ कुछ बोला हो वो आदमी उनसे जाकर माफी मांग ले। फिर वे थोड़ा हंसे और बोला कि उन्होंने कुछ गलत बोला ही नहीं तो माफी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।
इससे हम समझ सकते है कि वायल हो रहे क्लिप को काटकर आधा- अधूरा वीडियो शेयर किया जा रहा था। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में मूल वीडियो और वायरल वीडियो के बीच अंतर देख सकते है।
द ट्रिब्यून के इस वीडियो के साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि भगवंत मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश के मंडी में आम आदमी पार्टी (आप) के चुनावी वादों की घोषणा करने गये थे।
मुख्यमंत्री मान और मनीष सिसोदिया ने वहाँ संस्कृति सदन में एक जनसभा को संबोधित किया व राज्य के लोगों के लिये गारंटी की घोषणा की। भगवंत मान मंडी में उनकी रैली में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बात की।
Read Also: क्या पंजाब में चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री के दावेदार भगवंत मान को शराब के नशे में पाया गया?
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है। इसको क्लिप कर शेयर किया जा रहा है। मूल वीडियो देखने पर आपको समझेगा कि वे मज़ाक कर रहे थे।
Title:भगवंत मान के एक और अधूरे वीडियो को मज़ाक के तौर पर वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…